ब्रिटेन की गृहमंत्री सुएला ब्रेवरमैन ने अपने पद से दिया इस्तीफा

Suella Braverman

लंदन। ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस द्वारा सितंबर महीने में गृहमंत्री बनाई गई भारतवंशी सुएला ब्रेवरमैन ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार सुएला ने अपने इस्तीफा को लेकर लिखा कि यह सभी पता हैं कि हम एक कठिन दौर से गुजर रहे हैं। सरकार जिस दिशा में जा रही है उसे लेकर मैं चिंतित हूं। उन्होंने लिखा, “हमने न केवल अपने मतदाताओं से किए गए वादों को तोड़ा है, बल्कि ये सरकार अपने घोषणापत्र में किए गए वादों को लेकर भी प्रतिबद्ध नहीं दिखती।

घोषणापत्र में कहा गया था कि हम प्रवासन को कम करेंगे। इसमें विशेष तौर पर जल मार्ग से देश में होने वाले अवैध प्रवासन को रोकना था।” उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय में काम करना उनके लिए बड़े सम्मान की बात रही है। गोवा मूल के पिता और तमिल मूल की मां की संतान सुएला को 43 दिन पहले ही गृहमंत्री नियुक्त किया गया था। रिपोर्ट के अनुसार पूर्व परिवहन मंत्री ग्रांट शाप्स को ब्रिटेन का नया गृहमंत्री बनाया जा सकता है। इससे पहले प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने वित्त मंत्री क्वासी क्वार्टेंग को बर्खास्त कर दिया था।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।