उमा भारती ने अयोध्या मामले को लेकर किए ट्वीट

Ayodhya Case

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वरिष्ठ नेता एवं मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने आज कहा कि जबसे उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और अन्य भाजपा नेताओं के कोरोना पॉजीटिव होने के बारे में सुना है, तबसे वे अयोध्या में मंदिर शिलान्यास कार्यक्रम में उपस्थित लोगों के लिए चिंतित हैं।

भारती ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा है ”कल जबसे मैंने अमित शाह जी तथा भाजपा उप्र के नेताओं के बारे में कोरोना पोज़िटिव होने का सुना, तभी से मैं अयोध्या में मंदिर के शिलान्यास में उपस्थित लोगों के लिये ख़ासकर नरेंद्र मोदी जी के लिए चिंतित हूं। मैं भोपाल से आज रवाना होऊंगी। कल शाम अयोध्या पहुँचने तक मेरी किसी संक्रमित व्यक्ति से मुलाकात हो सकती हैं, ऐसी स्थिति में जहाँ नरेंद्र मोदी और सैकड़ों लोग उपस्थित हों, मैं उस स्थान से दूरी रखूँगी तथा नरेंद्र मोदी और सभी समूह के चले जाने के बाद ही मैं रामलला के दर्शन करने पहुँचूँगी।” भारती ने कहा है ”यह सूचना मैंने अयोध्या में रामजन्मभूमि न्यास के वरिष्ठ अधिकारी और प्रधानमंत्री कार्यालय को भेज दी है, कि माननीय नरेंद्र मोदी के शिलान्यास कार्यक्रम के समय उपस्थित समूह के सूची में से मेरा नाम अलग कर दें।”

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।