बेकाबू कोरोना : देश में 4092 और मौतें, 4,03,738 नए केस

coronavirus

नई दिल्ली (एजेंसी)। देश में एक दिन में रिकार्ड पौने चार लाख से अधिक लोगों ने कोरोना को मात दी, जिससे सक्रिय मामलों में कमी आई हालांकि चार लाख से अधिक नये मामले भी सामने आये हैं। वहीं दूसरे दिन भी चार हजार से अधिक मरीजों की इस बीमारी से मौत हो गई। इस बीच शनिवार को 20 लाख 23 हजार 532 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। देश में अब तक 16 करोड़ 94 लाख , 39 हजार 663 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में तीन लाख 86 हजार 444 मरीज स्वस्थ हुए हैं, जिसे मिलाकर अब तक एक करोड़ 83 लाख 17 हजार 404 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। इस दौरान 4,03,738 नए मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर दो करोड़ 22 लाख 96 हजार 414 हो गया। सक्रिय मामलों में कुछ दिनों की तुलना में कम बढ़ोतरी हुई और इनकी संख्या 37 लाख 36 हजार 648 हो गयी है। इसी अवधि में 4092 मरीज अपनी जान गंवा बैठे और इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,42,362 हो गयी है। देश में रिकवरी दर बढ़कर 82.15 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर घटकर 16.76 प्रतिशत हो गयी है, वहीं मृत्युदर अभी 1.09 फीसदी है।

यह भी पढ़े – जानें, कोरोना से बचाव के लिए पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का संदेश

महाराष्ट्र

सक्रिय मामलों में एक दिन की वृद्धि के बाद भारी कमी आई है और पिछले 24 घंटे में इनकी संख्या 26,552 कम होकर 6,30,567 हो गयी है। इस दौरान राज्य में 82,266 और मरीजों के ठीक होने के बाद कोरोना को मात देने वालों की तादाद बढ़कर 43,47,592 हो गयी है जबकि 864 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 75,277 हो गया है।

केरल

इस दौरान सक्रिय मामले 14,451 बढ़कर 4,17,448 हो गए तथा 27,456 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 14,43,633 हो गई है जबकि 64 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 5746 हो गई है।

कर्नाटक

कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 12,200 बढ़े हैं, जिससे इनकी संख्या 5,48,861 हो गई है। वहीं 482 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा 18,286 हो गया है तथा अब तक 13,19,301 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

दिल्ली

कोरोना के सक्रिय मामले 3128 कम हुए हैं और अब इनकी संख्या 87,907 रह गयी है। यहां 332 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 19,071 रह गई है। वहीं 12,03,253 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।

तेलंगाना

सक्रिय मामले 2846 कम होकर 68,462 रह गए हैं जबकि 2704 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 4,21,219 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।

आंध्र प्रदेश

सक्रिय मामले 697 बढ़कर 1,87,392 हो गए हैं। राज्य में कोरोना को मात देने वालों की तादाद 10,69,432 हो गयी है जबकि 8615 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

तमिलनाडु

सक्रिय मामलों की संख्या 4046 बढ़कर 1,39,401 हो गई है तथा अब तक 15,412 लोगों की मौत हुई है। वहीं 11,96,549 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।

उत्तर प्रदेश

पिछले 24 घंटों के दौरान 8382 सक्रिय मामले कम हुए हैं और इनकी संख्या अब 2,45,736 रह गई है। राज्य में इस महामारी से अब तक 15,170 संक्रमितों की मौत हो चुकी है तथा 12,19,409 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

छत्तीसगढ़

कोरोना के सक्रिय मामले 182 घटकर 1,30,859 रह गये हैं वहीं 7,01,116 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं जबकि 223 और मरीजों की इस महामारी से मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 10,381 हो गयी है।

मध्य प्रदेश

सक्रिय मामले 7063 बढ़कर 1,02,486 हो गये हैं तथा अब तक 5,51,892 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 6334 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़े – dsscovidhelp.com देगी कोविड-19 संबंधी उचित परामर्श व सटीक जानकारी

पंजाब

सक्रिय मामले 2224 बढ़कर 71,948 हो गए हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 3,51,426 हो गई है जबकि 10,315 मरीजों की जान जा चुकी है।

गुजरात

में सक्रिय मामले 2964 घटकर 1,43,421 रह गये हैं तथा अब तक 8273 लोगों की मौत हुई है वहीं 5,18,234 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।

हरियाणा

सक्रिय मामले 146 बढकर 1,16,109 हो गये हैं। राज्य में इस महामारी से 5454 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 4,80,786 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।

पश्चिम बंगाल

कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 1066 बढ़कर 1,25,164 हो गये हैं और इस महामारी के संक्रमण से 12,203 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 8,36,351 लोग स्वस्थ हुए हैं।

बिहार

सक्रिय मामले 2090 कम होकर 1,12,977 रह गए है। राज्य में कोरोना वायरस से अभी तक 3215 लोगों की मौत हुई है जबकि 4,64,025 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

अन्य राज्यों के हालात

कोरोना महामारी से अब तक राजस्थान में 5506, झारखंड में 3756, उत्तराखंड में 3548, जम्मू-कश्मीर में 2672, ओडिशा में 2161, हिमाचल प्रदेश में 1830, असम में 1628, गोवा में 1612, पुड्डुचेरी में 939, चंडीगढ़ में 558, मणिपुर में 461, त्रिपुरा में 406, मेघालय में 210, सिक्किम में 165, लद्दाख में 153, नागालैंड में 137, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 74, अरुणाचल प्रदेश में 60, मिजोरम में 17, लक्षद्वीप में नौ तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में चार व्यक्ति की मौत हुई है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।