कोरोना के दबाव में एक फीसदी से ज्यादा लुढ़का शेयर बाजार

stock market

यह दोनों सूचकांकों का 22 जनवरी के बाद का निचला स्तर है (Stock Market)

मुंबई (सच कहूँ न्यूज)। चीन से फैले नोवेल कोरोना वायरस के डर से विदेशी शेयर बाजारों में बने भारी दबाव से घरेलू शेयर बाजार भी सोमवार को एक फीसदी से ज्यादा टूट गये। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले दो कारोबारी दिवस की तेजी खोता हुआ आज 458.07 अंक यानी 1.10 प्रतिशत लुढ़ककर 41,155.12 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 219.25 अंक यानी 1.06 फीसदी टूटकर 12,119 अंक पर आ गया। यह दोनों सूचकांकों का 22 जनवरी के बाद का निचला स्तर है। मझौली कंपनियों पर कम दबाव रहा जबकि छोटी कंपनियों में निवेशक लिवाल रहे। बीएसई का मिडकैप 0.40 प्रतिशत लुढ़ककर 15,759.01 अंक पर बंद हुआ।

स्वास्थ्य समूह का सूचकांक करीब डेढ़ फीसदी चढ़ा (Stock Market)

वहीं, स्मॉलकैप 0.03 प्रतिशत चढ़कर 14,850.39 अंक पर पहुँच गया। चीन के साथ ही कुछ अन्य एशियाई देशों तथा यूरोप में भी कोरोना वायरस के मामले सामने आने से विदेशी शेयर बाजारों पर दबाव रहा। जापान का निक्की 2.03 प्रतिशत टूट गया। यूरोप में जर्मनी का डैक्स शुरूआती कारोबार में 2.07 फीसदी की गिरावट में रहा। चीन, हांगकांग और दक्षिण कोरिया में स्थानीय नववर्ष के मौके पर बाजार बंद रहे। घरेलू शेयर बाजार में स्वास्थ्य समूह को छोड़कर अन्य में गिरावट रही। स्वास्थ्य समूह का सूचकांक करीब डेढ़ फीसदी चढ़ा। धातु समूह में सवा तीन प्रतिशत, दूरसंचार में पौने दो प्रतिशत और बिजली समूह में करीब डेढ़ फीसदी की गिरावट रही।

  • सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील के शेयर सवा चार फीसदी, इंडसइंड बैंक के सवा तीन प्रतिशत
  • एचडीएफसी तथा भारतीय स्टेट बैंक के लगभग ढाई प्रतिशत टूट गये।
  • महिंद्रा एंड महिंद्रा में करीब दो फीसदी और अल्ट्राटेक सीमेंट में एक फीसदी की तेजी रही।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।