सिवानी लोहारू व बहल में बेरोजगारी व पीने का पानी सबसे बड़ा मुद्दा: आर्य

Unemployment and drinking water is the biggest issue in Sewani Loharu and Bahl: Arya

उच्च शिक्षा ग्रहण करने के बाद भी इस क्षेत्र के युवा बेरोजगार

  • हरियाणा में लोहारू, बहल और सिवानी मंंडी सबसे पिछडा

सिवानीमंंडी (सच कहूँ न्यूज)। आज लोहारू विधानसभा क्षेत्र की प्रत्याशी (Unemployed) अलका आर्य ने कालोद,गुढा,शेरपुरा, बडवा,नलोई,गुरेरा व किकराल आदि गांव का तूफानी दौरा किया व जननायक जनता पार्टी की नीतियों के बारे में समझाया तथा अपने लिए वोटों की अपील करते हुए कहा कि हरियाणा में लोहारू, बहल और सिवानी मंंडी सबसे पिछडा हुआ क्षेत्र है लेकिन पिछले दस साल से तो लोहारू में विपक्ष का ही विधायक बनता आया है इस लिए यह क्षेत्र बहुत ज्यादा पिछड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि बहल शिक्षा क्षेत्र में जानामाना नाम है और उच्च शिक्षा ग्रहण करने के बाद भी इस क्षेत्र के युवा बेरोजगार हैं।

छात्राओं को अपनी शिक्षा बीच में ही छोड़नी पड़ती है।

लोहारू ,बहल, सिवानी व बडवा मे कोई बड़ी औद्योगिक इकाई नहीं है  (Unemployed) इस लिए युवाओं को दिल्ली, गुडगांव व फ रीदाबाद जैसे क्षेत्रों में जाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि महिला महाविद्यालय के अभाव में लोहारू व सिवानी मंंडी की अधिकतर छात्राओं को अपनी शिक्षा बीच में ही छोड़नी पड़ती है। आर्य ने कहा कि देश के अन्न भंडार को भरने वाले हरित प्रदेश का किसान कर्ज में डूबा हुआ है। आंकड़ों के अनुसार हरियाणा में इस समय 20 लाख 68 हजार किसान बैंकों के कर्जदार है।

हरियाणा में बेरोजगारी एक बड़ा मुद्दा

वर्तमान में लोहारू बहल व सिवानी जैसे कस्बों में पीने का पानी, (Unemployed)सीवरेज व्यवस्था, बिजली की कमी व छोटे दुकानदार व गरीब मजदूर और बेरोजगार युवाओं को अपनी समस्याओं को लेकर दर दर भटकना पड़ता है लेकिन हरियाणा सरकार मे कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इस अवसर पर अलका आर्य के साथ जेजेपी के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे और दिन भर पार्टी के लिए जनसभाओं को सम्बोधित किया और उन्होंने कहा कि आज हीरो, एलएंडटी व मारुती जैसी कंपनियों को छंटनी करनी पड़ रही है

  • और सरकार युवाओं को रोजगार नहीं दे पा रही है
  • और अबकी बार 75 पार का नारा दे रही है
  • लेकिन इस बार जनता उन्हें हरियाणा पार करती नजर आ रही है
  • और जीएसटी आने से पहले तक हरियाणा की
  • गिनती देश के सबसे तेजी से विकास करते राज्यों में होती थी
  •   इन दिनों हरियाणा में बेरोजगारी एक बड़ा मुद्दा बन गया है।
  • इस अवसर पर उनके साथ अनेक जजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।