गाजियाबाद के मुरादनगर में अज्ञात बाइक सवारों ने डॉक्टर को मारी गोली, मौत

गाजियाबाद (सच कहूँ/रविन्द्र सिंह)। देश की राजधानी दिल्ली से सटी पुलिस कमिशनरेट गाजियाबाद के थाना मुरादनगर क्षेत्र में अचानक अफरातफरी मच गई जब अपने क्लीनिक पर बैठे डॉक्टर को बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी। गोली लगने के बाद आसपास के लोगो द्धारा आनन-फानन में डॉक्टर को अस्पताल ले जाया गया । जहाँ उपचार के दौरान चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार कस्बा मुरादनगर कि राजवीर वाली गली में शमशाद नाम के चिकित्सक का क्लीनिक है। इस क्लीनिक पर वह रोजाना की तरह मरीज देख रहे थे। तभी अचानक बाइक पर सवार दो युवक आए और उन्होंने चिकित्सक पर जानलेवा हमला करते हुए फायरिंग शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें:– नहीं रहे मशहूर सिने इतिहासकार शरद दत्त

इस दौरान चिकित्सक को गोली लगी और वह लहूलुहान हालत में जमीन पर गिर गए। उधर गोली चलने की आवाज से इलाके में भगदड़ मच गई और आसपास के लोग जब तक कुछ समझ पाते, तब तक हमलावर फरार हो चुके थे। इस दौरान स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया। और चिकित्सक अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सक ने अस्पताल पहुंचते ही दम तोड़ दिया।इधर पुलिस हत्यारों की तलाश में जुट गई है।

क्या बोले एसीपी ग्रामीण जोन

इस घटना की जानकारी देते हुए एसीपी निमिष पाटिल ने बताया कि पुलिस को शमशाद नाम के डॉक्टर को गोली मारे जाने की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना के आधार पर तत्काल प्रभाव से मौके पर पहुंची पुलिस ने शमशाद को अस्पताल पहुंचाया। लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक डॉक्टर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच करते हुए हत्यारों की तलाश शुरू कर दी गई है। जल्दी हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।