केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय आंकड़ेबाजी छोड़कर राज्यों को अधिकाधिक वैक्सीन कराए उपलब्ध : गहलोत

Ashok Gehlot
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को आंकड़ेबाजी छोड़कर राज्यों को अधिकाधिक वैक्सीन उपलब्ध करना सुनिश्चित करना चाहिए। गहलोत ने मंगलवार को सोशल मीडिया के जरिए यह बात कही। उन्होंने कहा कि यदि तीसरी लहर ने बच्चों को प्रभावित किया तो देश कभी माफ नहीं करेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा हर्षवर्धन को वैक्सीन उत्पादन को सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखना चाहिए था तथा इसके लिए आवश्यक हो तो कानून में बदलाव कर अन्य कंपनियों को भी वैक्सीन उत्पादन करने की अनुमति एवं प्रोत्साहन दिया जाना चाहिए।

भारत वैक्सीन उत्पादन में दुनियाभर में सिरमौर माना जाता है। उन्होंने कहा कि 130 करोड़ आबादी वाले हमारे देश में शीघ्र ही सभी के लिए वैक्सीन का इंतजाम नहीं हुआ और कोरोना की तीसरी लहर ने बच्चों को अपनी चपेट में ले लिया तो आॅक्सीजन और दवाइयों की कमी से जो स्थिति दूसरी लहर में बनी उससे कई गुना बदतर हालात तीसरी लहर में बनेंगे और हम बच्चों को बचा नहीं पाएंगे।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।