अटूट-श्रद्धा। दिनभर डाकघर में डेरा अनुयायियों की लगी रही लंबी-लंबी कतारें

Unwavering-faith sachkahoon

पूज्य गुरु जी को ग्रीटिंग भेज ‘फादर्स-डे’ की दे रहे बधाई

सच कहूँ/सुनील वर्मा, सरसा। पूरी दुनिया 20 जून को हर साल फादर्स-डे मनाती है। डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत भी हर साल की तरह इस बार भी पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के संग फादर्स-डे सेलिब्रेट करने जा रही है। पापा दी ग्रेट मेरे, पापा दी ग्रेट…, कुछ इस तरह की ही भावनाओं को संजोए हजारों ग्रीटिंग कार्ड एक बार फिर फादर्स-डे के उपलक्ष्य में रोहतक की सुनारिया जेल में पहुंचेंगे। पूज्य गुरु जी को देश विदेश से डेरा अनुयायियों द्वारा शुभकामनाएं भेजने का क्रम शुरू हो गया है। इसी कड़ी में पिछले दो दिनों से ब्लॉक कल्याण नगर की साध-संगत शहर के मुख्य डाकघर से रोहतक की सुनारियां जेल में डाक भेज रही है। डेरा अनुयायी हस्तलिखित ग्रीटिंग कार्ड के माध्यम से पूज्य गुरु जी को फादर्स-डे की बधाईयां दे रहे हैं और उनके प्रति अपनी भावनाओं को प्रकट कर रहे हैं।

एक डेरा अनुयायी भेज रहे पाँच-पाँच ग्रीटिंग

कोविड-19 की दूसरी लहर में मिली छूट के पश्चात एक बार फिर वीरवार से शहर के मुख्य डाकघर में डेरा श्रद्धालुओं की कतारे लगनी शुरू हो गई है। ब्लॉक कल्याण नगर के डेरा श्रद्धालु सोशल डिस्टेसिंग के नियमों की पालना करते हुए बड़े ही अनुशासित ढंग से अपने मुर्शिद प्यारे डॉ. एमएसजी को अपने हाथों से तैयार किए गए ग्रीटिंग कार्ड भेज रही है। विशेष बात यह है कि लाइन में लगा एक-एक डेरा अनुयायी कम से कम पाँच-पाँच पत्र भेज रहे हैं। दिनभर डाकघर में डेरा अनुयायियों की लंबी-लंबी लाइनें लगी रही। जिनमें महिलाओं की संख्या अधिक थी। अब तक अकेले ब्लॉक कल्याण नगर साध-संगत दो दिन में 350 के करीब हस्तलिखित ग्रीटिंग कार्ड भेज चुकी है तथा यह कार्य अब अनवरत जारी है।

मुख्य डाकघर सरसा के पोस्टमास्टर नवीन कुमार ने कहा कि डेरा अनुयायी पिछले दो दिन से रोहतक की सुनारिया जेल के ग्रीटिंग कार्ड रजिस्ट्री करवा रहे हैं। शुक्रवार को डेरा अनुयायियों की संख्या अधिक थी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।