राहुल के ‘डंडे’ वाले बयान पर लोकसभा में भारी हंगामा

Strick-remark
Strick-remark

कांग्रेस और भाजपा सांसद आपस में भिड़े  | Stick Remark

नई दिल्ली (एजेंसी)। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के ‘युवा पीएम मोदी को डंडे से मारेंगे’ (Stick Remark) वाले बयान पर शुक्रवार को लोकसभा में भारी हंगामा हो गया। सदन में भाजपा और कांग्रेस के सांसद एक-दूसरे से उलझ पड़े। इसके बाद सदन की कार्यवाही को एक बजे तक स्थगित कर दिया गया। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदन में राहुल के बयान पर तंज कसा था। लोकसभा में राहुल गांधी ने लिखित में एक सवाल पूछा था। राहुल के सवाल का जवाब केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन को देना था। लेकिन हर्षवर्धन ने सवाल का जवाब देने से पहले कहा, ‘मैं राहुल गांधी के पीएम मोदी पर दिए गए बयान की निंदा करता हूँ, जिसमें उन्होंने पीएम को डंडे से मारने की बात कही है।

हर्षवर्धन की इसी बात पर कांग्रेस सांसद हंगामा करने लगे। इसके बाद बीजेपी सांसद हर्षवर्धन के समर्थन में नारेबाजी करने लगे। देखते ही देखते दोनों पार्टियों के सांसद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के आसन के पास आ गए। हंगामा देख ओम बिरला ने लोकसभा एक बजे तक स्थगित कर दी।

क्या बोले थे पीएम मोदी?  Stick Remark

  • वीरवार को लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राहुल गांधी के डंडे वाले बयान का जवाब दिया।
  • उन्होंने कहा था कि मैंने कांग्रेस के एक नेता का वक्तव्य सुना कि 6 महीने में मोदी को डंडे मारेंगे।
  • ये काम थोड़ा कठिन है, तैयारी में 6 महीने लगते ही हैं।
  • मैंने भी तय किया है कि 6 महीने में सूर्य नमस्कार की संख्या बढ़ा दूंगा, जिससे मेरी पीठ मजबूत हो जाएगी।
  • 20 साल से मैंने जिस प्रकार से गंदी गाली सुनकर खुद को गालीप्रूफ बना दिया है ।
  • 6 महीने ऐसी मेहनत करूंगा की मेरी पीठ को हर डंडा सहने की ताकत मिले।

ये थे राहुल गाँधी के बोल

  • राहुल गांधी ने कहा कि ये जो नरेंद्र मोदी भाषण दे रहा है, छह महीने बाद ये घर से बाहर नहीं निकल पाएगा।
  • हिन्दुस्तान के युवा इसको ऐसा डंडा मारेंगे ।
  • इसको समझा देंगे कि हिन्दुस्तान के युवा को रोजगार दिए बिना ये देश आगे नहीं बढ़ सकता।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।