महाभियोग: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की जाएगी कुर्सी?

Abe Resignation

अमेरिकी हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव ने ट्रंप के खिलाफ महाभियोग पारित किया | Trump

अमेरिकी संसद में महाभियोग का प्रस्ताव पास हुआ

अब सीनेट तय करेगा डोनाल्ड ट्रंप का भविष्य

वाशिंगटन (एजेंसी)। अमेरिकी हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव ने (US House of Representatives passed impeachment against Trump) राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ संसद के काम में बाधा डालने और पद के दुरुपयोग के आरोप में महाभियोग प्रस्ताव पारित कर दिया। ट्रंप अमेरिका के तीसरे राष्ट्रपति बन गए जिनके खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पारित किया गया है। ट्रंप पर जो बाइडेन समेत अन्य प्रतिद्वंद्वियों की छवि खराब करने के लिए यूक्रेन से गैरकानूनी तरीके से मदद मांगने का आरोप है। इसके अलावा उनपर संसद के काम में बाधा डालने का भी आरोप है। निचले सदन से प्रस्ताव पारित हो जाने के बाद अब ऊपरी सदन सीनेट में उनपर मुकदमा चलेगा। सीनेटर इस बात पर फैसला लेंगे कि ट्रंप को उनके पद से हटाया जाए या नहीं।

कामकाज में कांग्रेस को नजर अंदाज

गौरतलब हैं कि हाउस आॅफ रिप्रेजेंटिटिव में तो विपक्षी पार्टी डेमोके्रट्स के पास बहुमत था, लेकिन सीनेट में ऐसा नहीं है। हाउस आॅफ रिप्रेजेंटेटिव में जो 2 प्रस्ताव ट्रंप के खिलाफ लाए गए उसमें 230-197, 223-198 वोट मिले थे। ये प्रस्ताव आॅफिस का गलत इस्तेमाल और कामकाज में कांग्रेस को नजर अंदाज करने का था।

सीनेट में ट्रंप का भविष्य तय होगा | Trump

  • हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव में प्रस्ताव पास होने के बाद अब ये सीनेट में जाएगा।
  • जहां पर राष्ट्रपति ट्रंप पर लगाए गए आरोपों का एक ट्रायल किया जाएगा।
  • ट्रायल के बाद सीनेट में इन प्रस्तावों पर मतदान होगा।
  • अगर वोटिंग में प्रस्ताव गिर जाता है, तो ट्रंप अमेरिकी राष्टÑपति के पद पर बरकरार रहेंगे।
  • लेकिन पास होता है तो उन्हें इस्तीफा देना होगा।
  • अमेरिकी सीनेट में कुल 100 सदस्य हैं, इनमें 53 सदस्य रिपब्लिकन पार्टी, 45 डेमोक्रेट्स और 2 सदस्य निर्दलीय है।
  • सीनेट में ट्रायल की प्रक्रिया 6 जनवरी के बाद शुरू होगी जो कि कई हफ्तों तक चल सकती है।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।