US President Joe Biden हुए कोरोना संक्रमित, पीएम मोदी ने शीघ्र स्वस्थ होने की कामना

Joe Biden

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden ) के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। Pm narendra Modi ने ट्वीट कर कहा, ‘राष्ट्रपति जो बाइडेन को कोविड-19 से शीघ्र स्वस्थ होने के लिए मेरी शुभकामनाएं। उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करता हूँ। व्हाइट हाउस ने बताया कि बाइडेन कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित हो गये हैं। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव काराइन जीन-पियरे ने वाशिंगटन में जारी एक बयान में कहा कि बाइडेन का गुरुवार सुबह कोविड परीक्षण पॉजिटिव रहा है। वह ‘बहुत हल्के लक्षणों का अनुभव कर रहे हैं’ और ‘पैक्सलोविद’ देवा लेनी शुरू कर दी है। बयान में कहा गया है कि सीडीसी दिशा-निदेर्शों के अनुरूप वह व्हाइट हाउस में आइसोलेशन में रहते हुए अपने सभी कर्तव्यों को पूरी तरह से निभाना जारी रखेंगे। बाइडेन (79) का टीकाकरण पूरा है और परीक्षण निगेटिव आने तक आइसोलेशन में अपना कार्य जारी रखेंगे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।