अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रम्प फरवरी में आ सकते हैं भारत!

US President
US President

गणतंत्र दिवस पर दिया था न्यौता, समय अभाव कहकर की थी ‘ना’  | US President

नई दिल्‍ली (एजेंसी)। अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रम्प फरवरी महीने के दूसरे सप्ताह में भारत आ सकते हैं। बताया जा रहा है कि अभी दोनों देशों के अधिकारी तारीख तय करने में जुटे हैं। एक साल पहले अमेरिका के राष्‍ट्रपति ने समय अभाव में भारत आने में असमर्थता जताई गई थी। भारत ने पिछले साल के गणतंत्र दिवस पर उन्हें मुख्‍य अतिथि बनाने का निमंत्रण दिया था। एक अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि फरवरी के दूसरे हफ्ते में अमेरिका के राष्‍ट्रपति (US President) भारत का दौरा कर सकते हैं। लेकिन यह इस बात पर निर्भर करेगा कि सीनेट में उनके खिलाफ महाभियोग पर क्‍या फैसला होता है। अगर डोनाल्‍ड ट्रंप अपने पद पर नहीं रह पाए तो यह दौरा खटाई में पड़ जाएगा।

अभी इस बारे में व्‍हाइट हाउस की ओर से इस बारे में कुछ भी कहने से इनकार किया गया है। एक भारतीय अधिकारी ने कहा कि दोनों देश अमेरिकी राष्‍ट्रपति (US President) की यात्रा को लेकर सुविधाजनक तारीखों पर मंथन कर रहे हैं। पिछले साल पत्रकारों के सवाल के जवाब में ट्रंप ने कहा था कि पीएम नरेंद्र मोदी की इच्‍छा है कि मैं वहां का दौरा करूं।

  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिकी समकक्षों के समक्ष उठाया था मुद्दा
  • भारत का दौरा करें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प
  • व्‍यापार के मतभेदों को हल करने पर काम कर रहे भारत अमेरिका
  • मुक्‍त व्‍यापार समझौते के लिए तैयार हो सकती है जमीन

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।