अमरीकाः मैरीलैंड में समाचार पत्र कार्यालय में गोलीबारी, 5 की मौत

USA, Newspaper, Office, Foiled, Maryland, 5 Killed

संदिग्ध हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया

USA: Newspaper office foiled in Maryland, 5 killed

मैरीलैंड (एजेंसी)। अमरीका में एनापोलिस प्रांत की राजधानी मैरीलैंड में गुरुवार को एक सामाचार पत्र के न्यूजरूम में एक बंदूकधारी ने अंधाधुंध गोलीबारी कर पांच लोगों को मार डाला तथा कई अन्य को घायल कर दिया (USA: Newspaper office foiled in Maryland, 5 killed) अधिकारियों ने इस आशय की जानकारी दी। संदिग्ध हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है। कैपिटल गजट नामक इस समाचार पत्र में हमले के समय कई लोग मौजूद थे।

राजधानी से प्रकाशित गजट समाचार पत्र पर हुए इस हमले का उद्देश्य ज्ञात नहीं हो सका है। ऐनी अरुंडेल काउंटी के कार्यकारी अधिकारी स्टीव शूह ने प्रेस सम्मेलन में कहा, “शूटर हिरासत में है और इस समय उससे पूछताछ की जा रही है।

व्हाइट हाउस की प्रवक्ता लिंडसे वाल्टर्स ने कहा कि गोलीबारी की घटना के बारे में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बता दिया गया है। कैपिटल गजट एक दैनिक समाचार पत्र है जिसकी एक डिजिटल वेबसाइट भी है। इसका संबंध बाल्टीमोर सन मीडिया ग्रुप से है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।