नागरिकता संशोधन कानून : यूपी ने केंद्र को भेजी शरणार्थियों की सूची

UP government give Refugees List
UP government give Refugees List

गृह मंत्रालय ने डिस्ट्रिक्ट मैजिस्ट्रेट को दिये थे शरणार्थियों (Refugees) की पहचान के आदेश

नई दिल्ली (एजेंसी)। नागरिकता संशोधन कानून को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने कदम आगे बढ़ा दिया है। योगी सरकार ने पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के शरणार्थियों (Refugees) की पहली सूची गृह मंत्रालय को भेज दी। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश नागरिकता कानून लागू करने की प्रकिया को आगे बढ़ाने वाला पहला राज्य बन गया है। इस सूची में अधिकतर हिंदू नाम हैं। 11 दिसंबर को संसद में नागरिकता संशोधन कानून पास किया गया था। 10 जनवरी से यह कानून देशभर में लागू हो गया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने केन्द्रीय गृह मंत्रालय को इन शरणार्थियों के बारे में विस्तृत जानकारी के साथ एक रिपोर्ट भेजी है।

इस रिपोर्ट में पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान शरणार्थियों की आपबीती और पूरी जानकारी है। पिछले हफ्ते गृह मंत्रालय ने सभी डिस्ट्रिक्ट मैजिस्ट्रेट को अपने-अपने क्षेत्र से शरणार्थियों की पहचान कर एक सूची बनाने के लिए कहा था। ये सूची सरकार को जमा करनी होगी।

  • उत्तर प्रदेश में मिले 40,000 हजार से ज्यादा गैर कानूनी शरणार्थी
  • 19 जिलों से एकत्रित किया गया डाटा
  • कानून लागू होते ही यूपी सरकार के पास आए आवेदन
  • सिर्फ पीलीभीत से 38,000 शरणार्थियों ने दी अर्जियां

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।