वंदे भारत : पहले दो दिन में स्वदेश लौटे 1458 भारतीय

Vande Bharat Mission

नई दिल्ली (एजेंसी)। विदेशों में फँसे भारतीयों को वापस लाने के लिए शुरू किये गये वंदे भारत मिशन के तहत पहले दो दिन में 17 शिशुओं समेत 1,458 भारतीय स्वदेश लौटे हैं। इस मिशन की शुरूआत 07 मई को की गयी थी और पहले दिन एयर इंडिया एक्सप्रेस की दो उड़ानों में संयुक्त अरब अमीरात से नौ शिशुओं सहित 363 लोगों की वतन वापसी हुई थी। शुक्रवार को एयर इंडिया की दो और एयर इंडिया एक्सप्रेस की चार उड़ानों में आठ शिशुओं समेत 1,095 भारतीयों को देश वापस लाया गया। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बताया कि शुक्रवार को सिंगापुर से 234 लोगों को दिल्ली लाया गया। बंगलादेश में पढ़ने वाले 168 भारतीय छात्रों को ढाका से श्रीनगर लाया गया। बहरीन से 177 यात्रियों और पाँच शिशुओं को लेकर एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान कल कोच्चि पहुँचा।

  • रियाद से 152 यात्रियों के साथ एक और विमान कालीकट पहुँचा।
  • दुबई से कल दो उड़ानें भरी गयीं जो आज तड़के चेन्नई हवाई अड्डे पर उतरीं।
  • एक विमान रात एक बजे चेन्नई पहुँचा जिसमें 179 यात्री और तीन शिशु थे।
  • दूसरे विमान में 177 यात्री सवार थे जो तड़के 1.50 बजे चेन्नई हवाई अड्डे पर उतरा।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।