Vande Bharat Train: आगरा कैंट-वाराणसी वंदेभारत ट्रेन का शुभारंभ, केंद्रीय मंत्री ने दिखाई हरी झंडी

Agra News
Vande Bharat Train: आगरा कैंट-वाराणसी वंदेभारत ट्रेन का शुभारंभ, केंद्रीय मंत्री ने दिखाई हरी झंडी

अब फिरोजाबाद के लोग भी जल्दी पहुंच सकेंगे बाबा विश्वनाथ के दर्शन को | Agra News

फिरोजाबाद/आगरा (सच कहूं/विकास पालीवाल)। Agra Cantt to Varanasi Train: आगरा कैंट स्टेशन से वाराणसी तक वंदेभारत ट्रेन का शुभारंभ सोमवार को हो गया। आगरा में इसका शुभारंभ रेल राज्य मंत्री रवनीश सिंह बिट्टू ने हरी झंडी दिखाकर किया, तो वहीं फीरोजाबाद जिले के टूंडला स्टेशन पर केंद्रीय मंत्री प्रो एसपी सिंह बघेल ने हरी झंडी दिखाकर आगे के लिए रवाना किया। ताजनगरी से इलाहाबाद हाईकोर्ट और बाबा विश्वनाथ धाम वाराणसी जाने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी । महज सात घंटे में यह आगरा से वाराणसी की यात्रा को पूरा करेगी । रेलवे बोर्ड ने एक वर्ष पूर्व आगरा-वाराणसी वंदे भारत सेमी बुलेट ट्रेन को चलाए जाने की घोषणा की थी। Agra News

सोमवार को आगरा में रेल राज्य मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर इसका विधिवत शुभारंभ कर दिया। ट्रेन संचालन के लिए तीन सितंबर को जारी नोटिफिकेशन में आठ कोच वाली इस ट्रेन के बारे में जानकारी दी गई थी। इधर अब रेलवे ने इसके नियमित संचालन का टाइम टेबल जारी कर दिया है। लोगों को 160 किमी प्रतिघंटा की स्पीड से दौड़ने वाली एवं हवाई यात्रा का अहसास कराने वाली इस ट्रेन के चलने का लंबे समय से इंतजार था, जो अब खत्म हो गया है। इस ट्रेन का ठहराव टूंडला, कानपुर और प्रयागराज स्टेशनों पर होगा। यह ट्रेन आगरा से सुबह 6 बजे पकड़नी होगी। इसके बाद टुंडला में स्टॉपेज होगा। लोग दोपहर 1 बजे तक वह वाराणसी पहुंच जाएंगे। वाराणसी से यह ट्रेन दोपहर 3 बजकर 20 मिनट से चलकर रात 10 बजकर 20 मिनट पर आगरा पहुंच जाएगी। अब इससे लोगों को जल्दी तथा आराम से पहुंचने में कोई दिक्कत नहीं होगी। Agra News

यह भी पढ़ें:– पुलिस ने बरामद की 2.19 लाख की नकदी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here