गांव जवाहर सिंह वाला के सड़क की हालत बनी दयनीय

Bad Road, Punjab

स्थानीय वासियों ने की सड़क के पुन: निर्माण करवाने की मांग

तलवंडी भाई (बसंत सिंह, सच कहूँ न्यूज)।  चाहे कि पंजाब सरकार द्वारा विकास के मुद्दे को लेकर चुनाव लड़ा गया था परंतु डेढ़ वर्ष बीतने के बाद भी विकास के काम होते नजर नहीं आ रहे जिसकी ताजा मिसाल गांव जवाहर सिंह वाला से माछी बुगरा से फिरोजपुर-मोगा जीटी रोड को मिलाती लिंक सड़क की हालत पिछले चार पांच वषों से खस्ताहालत होने के बावजूद भी विकास के दावे खोखले साबित होने के चलते अनेकों गांवों के राहगीरों को मोगा-फिरोजपुर रोड से जोड़ती होने के कारण राहगीरों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

लोगों को करना पड़ रहा परेशानियों का सामना

सड़क में जगह-जगह पर गहरे गड्ढे बने हुए हैं व सड़क के दोनों तरफ की जगह भी जमीन मालिकों ने काट लेने करके भारी वाहनों का आपस में क्रास करना भी खतरे से खाली नहीं, जिससे किसानों द्वारा व वाटर सप्लाई विभाग द्वारा बिना मंजूरी लिए पानी वाली पाईपें डालने कारण भी सड़क में गहरे गड्ढे बने हुए हैं व इस लिंक सड़क के द्वारा अनेकों रेतो के सौदागर ओवरलॉड ट्रैक्टर ट्रालियां लेकर गुजरते हैं जो सड़क में पड़े गहरे गड्ढों में फंस जाती हैं व रास्ता कम चौड़ा होने के कारण राहगीरों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

टूटी सड़क देखने मौके गांव जवाहर सिंह वाला के सरपंच गुरभेज सिंह,गुरचरन सिंह पंच,बलविन्दर सिंह पंच,जगजीत सिंह पंच व मनप्रीत सिंह पोपी समाज सेवी ने बताया कि इस लिंक सड़क के निर्माण को करीब दस बारह साल हो गए हैं हम पंचायत द्वारा इस सड़क में बने गहरे गड्ढों को दो बारी अपने खर्च पर सीमेंट बजरी डाल कर भर चुके हैं परंतु अब सड़क की हालत अधिक खराब होने के कारण अब सीमेंट भी पकड़ नहीं करता। हम पंजाब सरकार व लोक निर्माण विभाग के उच्च आधिकारियों से तुरंत इस सड़क को बनाने की मांग करते हैं।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।