विज ने खंगाला गुरुग्राम नगर निगम का रिकॉर्ड, दो एसडीओ निलंबित

Vij searched record sachkahoon

एक कार्यकारी अभियंता को रिलीव करने के दिए आदेश

  • फर्जी संतुष्टि पत्र पर भुगतान के मामले में एफआईआर दर्ज करने के भी आदेश

सच कहूँ/संजय मेहरा, गुरुग्राम। गृह एवं शहरी स्थानीय निकाय मंत्री अनिल विज ने बुधवार को नगर निगम गुरुग्राम के सेक्टर-34 स्थित कार्यालय में छापेमारी की। करीब दो घंटे तक वे यहां रहे। इस दौरान ड्यूटी से गायब मिले दो सहायक अभियंताओं राकेश शर्मा व कुलदीप यादव को उन्होंने निलंबित करने के आदेश दिए, वहीं एक कार्यकारी अभियंता धर्मबीर मलिक को रिलीव करने को कहा। उनकी इस छापेमारी के दौरान निगम अधिकारियों में हड़कंप मचा रहा।

मंत्री अनिल विज ने स्वयं कर्मचारियों की सीटों के पास जाकर फाइलें खंगाली। कई फाइलों को उन्होंने बैठकर काफी देर तक खंगाला। निगम की अकाउंट एवं इंजीनियरिंग विंग की कार्यप्रणाली देखने के साथ उन्होंने यहां कर्मचारियों से जानकारी भी ली। उन्होंने अकाउंट शाखा के सेक्शन अधिकारी भूपेंद्र सिंह का दो घंटे का वेतन काटने के भी आदेश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि निगम पार्षदों के फर्जी संतुष्टि पत्र पर भुगतान के मामले में एफआईआर दर्ज करवाकर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। मंत्री ने चीफ अकाउंट अधिकारी विजय कुमार की कार्यशैली पर संतुष्टि जताई तथा निगम की आय बढ़ाने के रास्तों पर ध्यान केंद्रित करने के निर्देश भी दिए। छापेमारी के दौरान मंत्री अनिल विज अधिकारियों एवं कर्मचारियों की कार्यप्रणाली से असंतुष्ट नजर आए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।