स्टाफ बढ़ाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सरकारी स्कूल में जड़ा ताला

केसरीसिंहपुर (सच कहूँ न्यूज)। कस्बे के निकटवर्ती गांव 1-वी के ग्रामीणों ने सरकारी स्कूल में तालाबंदी कर धरना लगा दिया है। ग्रामीणों की मांग है कि बारहवीं कक्षा तक स्कूल क्रमोन्नत हो चुका है, लेकिन मात्र 2 टीचर का स्टाफ ही कार्य कर रहा है जबकि इस स्कूल में 16 टीचर होने चाहिए ऊंट के मुंह में जीरा देने वाली बात है। मात्र दो का स्टाफ बच्चों को पढ़ाई करवाये या स्कूल के और भी आउटसाइड कार्य होते हैं, जिनका ब्यौरा सरकार को वे शिक्षा अधिकारियों को भेजना होता है। यह सारे कार्य बाबू करता है लेकिन स्कूल में बाबू ना होने के कारण यह कार्य अभी इनको ही करना पड़ता है।

तब बच्चों को कौन पढ़ाई करवाएगा। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में 12वीं तक सरकारी स्कूल तो बना दिया गया है, लेकिन स्टाफ ना होने से उन्हें अपने बच्चों को पढ़ाई के लिए कहीं अनंत्र भेजना पड़ता है, जिससे आर्थिक नुकसान भी हो रहा है। इस स्कूल में फिलहाल मात्र 49 बच्चे पढ़ रहे हैं लेकिन स्टाफ की कमी की वजह से अब वह बच्चे भी स्कूल छोड़ने को मजबूर है। इसी परेशानी के चलते ग्रामीणों ने मजबूरन निर्णय लिया और स्कूल में तालाबंदी कर दी है और स्कूल के बाहर काफी संख्या में पुरुष व महिलाएं बच्चों सहित धरने पर बैठ गए हैं।

स्कूल में पानी बहुत कम

दूसरी ओर स्कूली बच्चों के अभिभावकों द्वारा एक बात और सामने आई है कि स्कूल में पीने के पानी की बहुत बड़ी किल्लत है। स्कूल का पानी का कनेक्शन दूसरी पंचायत के गांव 20-एच कुब्बेवाला से लिया गया है लेकिन उस कनेक्शन के जरिए स्कूल में पानी बहुत कम आता है। पानी की कमी को लेकर अध्यापकों द्वारा उच्च अधिकारियों को भी अवगत करवाया गया है।

ग्रामीणों का कहना है कि जब तक स्कूल में स्टाफ की बढ़ोतरी नहीं की जाती, तब तक स्कूल में तालाबंदी जारी रहेगी। इसी बीच केसरीसिंहपुर थाना के सीआई गोपाल सिंह नाथावत व अन्य स्टाफ द्वारा वहां पहुंचकर ग्रामीणों से समझाइश भी की गई है। लेकिन अभी तक ग्रामीण टस से मस नहीं हुए और धरना लगाकर बैठे हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।