विराट और स्मिथ में रन बनाने की मानसिक क्षमता है: वार्नर

मेलबोर्न (एजेंसी)। आॅस्ट्रेलिया के घातक सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर का मानना है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली और आॅस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ में रन बनाने की मानसिक क्षमता है। (David warner) विराट और स्मिथ के बीच पिछले कुछ वर्षों में बराबर तुलना की जाती है कि दोनों बल्लेबाजों में से कौन बेहतर है। दोनों ही आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में बल्लेबाजी के शीर्ष पायदान पर एक-दूसरे को अपदस्थ करते रहते हैं। फिलहाल स्मिथ टेस्ट के नंबर एक बल्लेबाज हैं और विराट दूसरे स्थान पर हैं। विराट और स्मिथ दोनों ही अपनी-अपनी टीम के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं।

वार्नर ने क्रिकबज के शो में कहा, ‘विराट और स्मिथ दोनों में ही रन बनाने की मानसिक क्षमता है। दोनों बल्लेबाजों को क्रीज पर समय बिताना पसंद है। दोनों मानसिक रूप से काफी मजबूत हैं जिसकी वजह से वे ढेरों रन बनाने में कामयाब रहते हैं। हालांकि विराट का रन बनाने के लिए जुनून स्मिथ से अलग है।

  • उन्होंने कहा, ‘स्मिथ क्रीज पर जाते हैं, टिकते हैं और बड़े शॉट खेलते है।
  • उन्हें इसमें आनंद आता है और वह आउट नहीं होना चाहते।
  • विराट भी जाहिर है कि आउट नहीं होना चाहते लेकिन उन्हें पता है।
  • अगर वह कुछ समय क्रीज पर बिता देते हैं तो तेजी से रन बना सकते हैं।
  • उस दौरान वह टीम के लिए बड़ा स्कोर खड़ा कर सकते हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।