टेस्ट: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को पारी और 202 रन से हराया

india won the test series over south africa

भारत की द. अफ्रीका पर ये सबसे बड़ी जीत है, उसने पिछले ही मैच में अफ्रीकी टीम को पारी और 137 रन से हराया (Virat Kohli)

  • भारत ने पहली पारी 497/9 के स्कोर पर घोषित की, दक्षिण अफ्रीकी टीम पहली पारी में 162 और दूसरी पारी में 133 रन पर ऑलआउट हो गई

खेल डेस्क। भारत ने रांची में खेले गए तीन टेस्ट की सीरीज के आखिरी मैच में दक्षिण अफ्रीका को पारी और 202 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ टीम इंडिया (virat kohli) ने सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली। भारत पहली बार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ किसी टेस्ट सीरीज के सारे मैच जीतने में सफल रहा। साथ ही टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका पर सबसे बड़ी जीत दर्ज की। उसने पिछले ही मैच में उसे पारी और 137 रन से हराया था। भारत ने सीरीज के पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को 203 रन और दूसरे टेस्ट में एक पारी और 137 रन से हराया था। रोहित शर्मा को मैन ऑफ द सीरीज और मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया। उन्होंने 4 पारियों में 132.25 की औसत से 529 रन बनाए।

टीम इंडिया ने पहली पारी में 9 विकेट पर 497 रन बनाए थे। दक्षिण अफ्रीकी टीम पहली पारी में 162 रन पर सिमट गई थी। दूसरी पारी में अफ्रीकी टीम ने 133 रन ही बनाए। उसके लिए थिउनिस डी ब्रुईन ने 30 और जॉर्ज लिंडे ने 27 रन बनाए। भारत के लिए मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। शहबाज नदीम और उमेश यादव को 2-2 विकेट मिले।

  • रवि शास्त्री ने कहा, ‘हमारे पास 20 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
  • बल्लेबाजी मजबूत है।
  • विराट कोहली, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे जैसे बल्लेबाज हैं।
  • रहाणे मध्यक्रम के बल्लेबाज के तौर पर कहीं नहीं जाने वाले थे।
  • उन्होंने खुद को फिर से तैयार किया। रोहित ने बेहतरीन बल्लेबाजी की।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।