स्पेन में फटा ज्वालामुखी, सैकड़ों लोगों को सुरक्षित निकाला

मैड्रिड (एजेंसी)। स्पेन के ला पाल्मा द्वीप पर हो रहे ज्वालामुखी विस्फोट के कारण करीब 700 से 800 लोगों को प्रभावित क्षेत्र से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। स्थानीय आपातकालीन विभाग ने यह जानकारी दी है। इससे पहले इस द्वीप पर ज्वालामुखी विस्फोट के कारण करीब 6,000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है। ज्वालामुखी विस्फोट के कारण निकलने वाले लावा से करीब 1,281 इमारतें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने कहा कि वह बुधवार को ला पाल्मा का एक और दौरा करेंगे। यह तीन सप्ताह के दौरान ला पाल्मा का उनका चौथा दौरा होगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।