बिहार में पहले चरण की 71 विधानसभा सीट के लिए मतदान शुरू

Announcement, Gujarat Elections, BJP, Narendra Modi, Congress

पटना। बिहार में प्रथम चरण में 71 विधानसभा सीटों के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कोरोना संक्रमण से बचाव के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करते हुए आज सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया। राज्य निर्वाचन कार्यालय के अनुसार, इन 71 विधानसभा क्षेत्रों के 31380 मतदान केंद्र पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है। कोरोना काल में हो रहे देश के पहले बड़े चुनाव में मतदाताओं और मतदानकर्मियों के संक्रमण से बचाव के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। सभी मतदान केंद्रों पर सैनिटाइजर, ग्लव्स और मास्क की व्यवस्था की गई है। मतदान केंद्र के अंदर प्रवेश करने से पहले सभी मतदाताओं की थर्मल स्कैनिंग की जा रही है।

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों को छोड़कर अन्य क्षेत्रों कहलगांव, सुलतानगंज, अमरपुर, धोरैया (सुरक्षित),बांका, लखीसराय, शेखपुरा, बरबीघा, मोकामा, बाढ़, विक्रम, संदेश, बड़हरा, आरा, अगिआंव (सु), तरारी, जगदीशपुर, शाहपुर, ब्रहमपुर, बक्सर, डुमरांव, राजपुर (सु), रामगढ़, मोहनियां (सु), भभुआ, करगहर, दिनारा, नोखा, डिहरी, गया टाउन, बेलागंज, अतरी, वजीरगंज, हिसुआ, नवादा और वारसलीगंज सीटों के लिए सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोट डाले जाएंगे। वहीं, सुरक्षा कारणों से कटोरिया, बेलहर, तारापुर, मुंगेर, जमालपुर, सूर्यगढ़ा, मसौढ़ी, पालीगंज, सासाराम, काराकाट, शेरघाटी, इमामगंज, बाराचट्टी, बोधगया, टिकारी, रजौली, गोविंदपुर, सिकंदरा, जमुई, झाझा और चकाई, चेनारी, गोह, ओबरा, औरंगाबाद, गुरुआ के मतदान केंद्र पर अपराह्न चार बजे तक मतदान होगा। वहीं, चैनपुर, नवीनगर, कुटुंबा, रफीगंज में अपराह्न तीन बजे तक तथा अरवल, कुर्था, जहानाबाद, घोसी और मुखदुमपुर में मतदान सुबह सात बजे से अपराह्न पांच बजे तक होगा।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।