चौटाला अपने कर्मों की वजह से जेल में, हुड्डा का इंतजार कर रही सलाखें

सच कहूँ/प्रदीप दलाल

कैथल। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला अपने कर्मों की वजह से जेल में हैं और सीएलयू मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से सीबीआई समेत अन्य जांच एजैंसियां पूछताछ कर रही हैं और जल्द ही हथकड़ियां उनका इंतजार कर रही हैं। शुक्रवार को वे यहां ढांड अनाज मंडी में नई शुरूआत जनता से सीधी बात कार्यक्रम के तहत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा पूरे हरियाणा में अपने दम पर चुनाव लड़ेगी और अधिकांश सीटों पर जीत दर्ज कर दोबारा सरकार बनाएगी। भाजपा की सीट पर कौन-कौन चुनाव लड़ेगा ये आने वाला समय बताएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा जनहित में की गई 4800 घोषणाओं में से 3300 घोषणाएं पूरी हो चुकी है और आज व भविष्य में होने वाली घोषणाओं पर तेज गति से कार्य होगा।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार पूरी तरह से चुनाव के लिए तैयार है और आज हरियाणा में भाजपा सरकार है और आने वाला समय भी भाजपा का होगा। भाजपा सरकार के साढ़े 3 वर्ष के शासनकाल में हुए रिकार्ड तोड़ विकास कार्यों पर 8 बड़े शहरों में आयोजित हुए रोड शो में उमड़े भारी जनसैलाब ने विश्वास की मोहर लगाई है। ग्रामीण क्षेत्र से जनता से सीधा संवाद कार्यक्रम सफल रहा है, जिसकी शुरूआत पूंडरी विधानसभा क्षेत्र से की गई है।

जनता से धरातल पर हुए कार्यों के बारे में जानकारी ली जाएगी, ताकि अधूरे विकास कार्य पूरे हो सके।
इनेलो-बसपा गठबंधन पर तंज कसते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह गठबंधन बेमेल है, जिसका कोई वजूद नहीं है। स्वार्थ की बुनियाद पर टीके गठबंधन को जनता बुरी तरह से नकार देगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार शिक्षा, चिकित्सा क्षेत्र में जोर दे रही है। प्रदेश में डॉक्टरों की कमी को पूरा करने के लिए पांच मैडिकल कॉलेज स्थापित करने की स्वीकृति प्रदान की गई है तथा प्रदेश भर में 22 मैडिकल कॉलेज स्थापित किए जा रहे हैं। इस मौके पर हलका विधायक प्रो. दिनेश कौशिक, राजीव जैन, जिलाध्यक्ष अशोक गुर्जर आदि मौजूद थे।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।