वांछित स्थाई व वसूली वारंटियों को गिरफ्तार

Hanumangarh News
वांछित स्थाई व वसूली वारंटियों को गिरफ्तार

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। जिले की भिरानी पुलिस ने अलग-अलग मामलों में वांछित स्थाई व वसूली वारंटियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्यवाही आगामी विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार लॉकल व स्पेशल एक्ट, आम्र्स, आबकारी एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, स्थाई व गिरफ्तारी वारंटियों की धरपकड़ के लिए 13 सितम्बर से शुरू हुए 15 दिवसीय विशेष अभियान के तहत की गई। Hanumangarh News

भिरानी थाना प्रभारी कविता पूनिया ने बताया कि थाना के हैड कांस्टेबल सुनील कुमार के नेतृत्व में गठित टीम की ओर से स्थाई वारंटी हरजीत सिंह (37) पुत्र बलकार सिंह जटसिख निवासी मुसा अहिल हिजरवा जिला फतेहाबाद हाल निवासी दुकान नम्बर 205 ऑटो मार्केट फतेहाबाद को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा पुलिस टीम ने वसूली वारंटी कृष्ण कुमार पुत्र महेन्द्र सिंह जाट निवासी आकावाली तहसील फतेहाबाद को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। गिरफ्तार दोनों वारंटियों को सोमवार को न्यायालय में पेश किया गया। कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम में हैड कांस्टेबल सुनील कुमार के अलावा कांस्टेबल पवन कुमार शामिल रहे। Hanumangarh News

यह भी पढ़ें:– Indian Railways : भारी बारिश ने रोके ट्रेनों के पहिये, ट्रेनें रद्द

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here