साध-संगत ने पक्षियों के लिए पेड़ों पर बांधे पानी के कटोरे

water bowls

अबोहर (सचकहूँ न्यूज)। डेरा सच्चा सौदा के पूजनीय गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणाओं पर चलते हुए डेरा अनुयायियों द्वारासमाज भलाई के कार्य लगातार जारी हैं, जिनके चलते ब्लॉक अबोहर की साध-संगत ने गर्मी के मौसम को देखते हुए पक्षियों के लिए पानी के कटोरे (मिट्टी के पात्र) शहर ह्रदय स्थल नेहरू पार्क में सैंकड़ों की गिनती में ब्लॉक के सेवादारों द्वारा लगाए गए हैं। ब्लॉक जिमेवारों व साध-संगत ने शुक्रवार सुबह अरदास का शब्द बोल कर व सिमरन कर वृक्षों के साथ पानी के कटोरे बांधे व छांव मे रखकर नियमित उनमें पानी की संभाल का प्रण लिया गया।

सुबह पार्क में सैर कर रहे लोगों द्वारा सेवादारों की इस अनूठी सेवा व पक्षियों के लिए भी प्रेम को देखकर प्रशंसा जाहिर की। आसपास के अन्य लोगों को भी पक्षियों के प्रति प्रेम हेतु जागरूक करते हुए सेवादारों ने अपने घर की छत्तों पर रखने के लिए कटोरे बांटकर इंसानियत का फर्ज अदा किया। इस सेवा के कार्य के दौरान स्टेट मेंबर दुली चंद,कृष्ण लाल जेई, निर्मला इन्सां, रिटा अरोड़ा, जिला समिति सदस्य सुखमंदर सिंह, बलवंत नोखवाल ब्लॉक भंगीदास सतीश बजाज,ब्लॉक समिति सदस्य राज सचदेवा, भारत भूषण,संदीप वर्मा, प्रवीण गुम्बर, गुरनाम सिंह, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सदस्य राज धौलपुरिया, गोल्डी, नंद लाल, सोनू सहगल, मोहन लाल, मंगत राम बठला व शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैलफेयर फोर्स विंग के अन्य सदस्य भाई-बहनें ,यूथ वीरांगनाएं व सुझान बहनों का विशेष सहयोग रहा।

बच्चों और बुजुर्गों का भी सेवा का जज्बा काबिलेतारीफ

इस दौरान सेवा कार्यां में जहां युवा सेवादारों ने कटोरे रखने की सेवाएं दी वहीं बच्चों और बुजुर्गों द्वारा भी इस मौके पर सेवा कार्यों में अपना विशेष योगदान दिया गया।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।