राजस्थान केनाल नहर में 70 दिन बाद पहुंचा लोहगढ़ हेड पर पानी

अभी 6 हजार कुसक पानी छोड़ा गया

डबवाली। राजमीत इन्सां
राजस्थान केनाल नहर का पुणनिर्माण कार्य लगभग 550 करोड़ से पंजाब सरकार की ओर से किया गया है। जिसमें 6 फर्मों द्वारा लगभग 42 किलोमीटर का कार्य किया जाना गया। जिसमें 70 दिन बाद पानी शनिवार दोपहर बाद लोहगढ़ हेड पर पहुंचा। एक्सईएन सुरजीत सिंह रंधावा ने बताया कि सैंटर सरकार की ओर से लगभग 1350 करोड़ रुपए पास किए गया था। जिसमें इस बार जो राजस्थान केनाल नहर के निर्माण कार्य पर 550 करोड़ रुपए खर्च कर 42 किलोमीटर का कार्य किया जाना था। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के चलते बाहर से लेबर नहीं आ रही जिसके चलते अभी नहर का 60 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा हुआ है जबकि 40 पतिशत कार्य पेंडिंग पड़ा है।

उन्होंने बताया कि कांट्रेक्टर्स के पास 3 साल का ठेका है जिसमें जो उनका कार्य रह गया है वह अगले पार्ट में अपना कार्य पूरा कर देंगे। उन्होंने बताया कि नहर के निर्माण कार्य के लिए सेंटर से फंड राजस्थान व पंजाब को मिलता है परंतु निर्माण कार्य पंजाब सरकार की ओर से करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नहर में 6 हजार कुसक पानी छोड़ा गया है धीरे धीरे इसको बढ़ा दिया जाएगा।

लोहगढ़ हेड के पास नहर में लगे थे रेत के टीले-

मिट्टी ठेकेदार शमशेर सिंह निवासी कैथल ने बताया कि लोहगढ़ हेड के पास उन्होंने नहर में लगे रेत के टीले को बाहर निकालने का ठेका लिया हुआ है। उन्होंने बताया कि रेत के टीले को बाहर निकालने के लिए लगभग 18 ट्रैक्टर लगाए हुए हैं जो पिछले 11 दिन से रेत को बाहर निकालने का कार्य किया।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।