खरड़वाल गांव की वाल्मिकी बस्ती में जलभराव, दो दर्जन परिवार हुए बेघर

Waterlogging in Valmiki Basti sachkahoon

मदद को आगे आए डेरा सच्चा सौदा के सेवादार

  • 13 जरूरतमंद परिवारों को बांटा राशन

  • शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादारों ने की संभाल

नरवाना (सच कहूँ/बिन्टू श्योराण)। पिछले दिनों हुई भारी बारिश के कारण खरड़वाल गांव की वाल्मिकी बस्ती में जलभराव होने के कारण लगभग दो दर्जन परिवार बेघर हो चुके हैं। बेघर परिवार गांव की चौपाल में अपना सामान रखकर परिवार का गुजारा करने को मजबूर हैं, लेकिन जलभराव होने के बाद बेघर परिवारों की प्रशासन ने कोई सुध नहीं ली। जिसके बाद डेरा सच्चा सौदा, सरसा की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादारों ने जलभराव से परेशान परिवारों की संभाल ली और बुधवार को सेवादारों ने 13 परिवारों को राशन वितरित किया ताकि इस दौरान परिवार के लोग अपना जीवन यापन कर सकें।

गौरतलब है कि भारी बारिश के कारण तालाब व खेतों का पानी गांव की वाल्मिकी बस्ती में घुस गया। जिसके कारण दर्जनों परिवारों के घरों में पानी भर गया। पानी भरने के कारण परिवार के लोगों को खाने के लाले पड़ गए। जिस पर खरड़वाल गांव के शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादारों ने तुरंत राशन वितरित कर अपने मुर्शीद के वचनों पर अमल किया। शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सदस्य सतीश खरड़वाल, भंगीदास कृष्ण इन्सां, अनिल इन्सां, मुकेश इन्सां, रमेश इन्सां, अजय मलिक, रवि इन्सां व कृष्ण नंबरदार ने बताया कि 13 परिवारों में आटा, चावल दाल, नमक, चाय व चीनी सहित रसोई का राशन दिया गया है, ताकि उनको कोई परेशानी ना हो।

Waterlogging in Valmiki Basti sachkahoon

सेवादारों ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा के सेवादार हमेशा मानवता भलाई के कार्यों में अग्रणी रहते है और कही भी किसी प्रकार की आपदा हो सेवादार मदद को तत्पर रहते हैं। उन्होंने कहा कि मानवता ही फर्ज है और पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी की प्रेरणा से ही सेवादार मानवता भलाई के कार्यों में बढ़ चढ़कर भाग लेते हैं। गांव के लोगों ने भी सेवादारों की भरपूर प्रशंसा की।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।