डेरा श्रद्धालु की हत्या में इस्तेमाल हथियार और वाहन बरामद

Arrested

शिकंजा: फरार केटीएफ कार्यकर्ता को मोगा से किया गिरफ्तार

 कमल फिलौर में पुजारी गोलाबारी, सुखा लम्बा हत्या केस और सुपरशाईन हत्या केस में भी था शामिल : डीजीपी पंजाब

चंडीगढ़( सच कहूँ/अशवनी चावला)। खालिस्तान टाइगर फोर्स (केटीएफ) के दो कारकुनों की गिरफ्तारी के बाद, पंजाब पुलिस ने उनके तीसरे साथी कमलजीत शर्मा उर्फ कमल को भी गिरफ्तार कर लिया है जो कि डेरा श्रद्धालु की हत्या, केटीएफ प्रमुख हरदीप निज्जर के गांव में पुजारी पर गोलीबारी, सुखा लम्बा हत्या केस और मोगा के सुपरशाईन हत्या केस में शामिल मुख्य शूटरों में से एक है। डायरैक्टर जनरल आफ पुलिस (डीजीपी) पंजाब दिनकर गुप्ता ने मंगलवार को जानकारी देते बताया कि कमल, जो कि मोगा के गांव डल्ला का निवासी है, को मोगा पुलिस ने मोगा जिले के नत्थूवाल नवां के पास से गिरफ्तार किया है और उसके पास से चार .315 बोर पिस्तौलों के साथ 10 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं।

उल्लेखनीय है कि पुलिस ने 22 मई को कमल के दो साथी लवप्रीत सिंह उर्फ रवि और राम सिंह उर्फ सोनू को मोगा से गिरफ्तार किया था। यह तीनों आरोपी केटीएफ के कनाडा आधारित प्रमुख हरदीप सिंह निज्जर, जिसको सरकार द्वारा गैरकानूनी गतिविधि रोधक एक्ट (यू.ए.पी.ए.) के अंतर्गत आतंकवादी घोषित किया गया था, के दिशा-निर्देशों पर वारदातों को अंजाम देते थे।

डीजीपी दिनकर गुप्ता ने बताया कि इसके अलावा उनके तीन और केटीएफ के सह -साजिशकर्त्ता, मास्टर माईड की पहचान अर्शदीप, रमनदीप और चरनजीत उर्फ रिंकू बेहला के तौर पर की गई है, जो सरी (बीसी) कनाडा में छिपे हुए हैं और मुकदमें और आपराधिक कार्यवाही के लिए पंजाब पुलिस उनको भारत लाने की पूरी कोशिश कर रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने कमल से एक महेन्द्रा बोलैरो भी बरामद की है, जिसका प्रयोग वह जाली रजिस्ट्रेशन नंबर सीएच 01 एएफ 601 लगाकर रहा था। उन्होंने बताया कि इसके अलावा, कमल के पास से तीन मोटरसाईकलें, जिनमें हीरो स्पलैंडर (पीबी 05 एजे 5965), बजाज प्लसर (पीबी 10 एफवाई 4357) और बजाज सिटी 100 (पीबी 29 एबी 2642) भी बरामद की हैं, जिनको भगता भाईका में डेरा श्रद्धालु की हत्या, फिलौर में पुजारी पर गोलीबारी और सुपरशाईन हत्या में इस्तेमाल किया गया था।

एसएसपी मोगा हरमनबीर सिंह गिल ने कहा कि प्राथमिक जांच से पता चला है कि कमल को इन वारदातों को अंजाम देने के लिए हवाला और वेस्टर्न यूनियन के द्वारा अपने कनाडा रहे साथियों की ओर से बड़ी संख्या में पैसा भेजा जा रहा था। कमल ने खुलासा किया कि निज्जर और उसके कनाडा के तीन और सहयोगियों ने उनको भरोसा दिया था कि यदि वह अपराध करते समय पकड़े भी जाते हैं तो उनका केस नामी वकीलों को सौंपा जाएगा। एसएसपी गिल ने बताया कि आरोपी के साथी लवप्रीत सिंह उर्फ रवि द्वारा खुलासा करने पर मोगा पुलिस ने मोगा में सुपरशाईन कपड़ा मालिक की हत्या में इस्तेमाल की गई 0.32 बोर की पिस्तौल भी बरामद की है। उल्लेखनीय है कि इस मॉडयूल से अब तक कुल पाँच .32 बोर पिस्तौलें, सात .315 बोर पिस्तौलें और एक .12 बोर देसी पिस्तौल बरामद किए गए हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।