किसानों की चिंता बढ़ा रहा ये मौसम

फसल उत्पादन पर पड़ेगा असर

  • अगले कुछ दिनों तक मौसम में बड़े बदलाव की सभावना कम

धमतान साहिब (सच कहूँ / कुलदीप नैन)। नवंबर पूरा बीत चुका है और दिसंबर आधा, लेकीन अभी भी वो कड़ाके वाली सर्दी कोसो दूर है। इसका सीधा प्रभाव फसलों पर पड़ने वाला है। जैसे जैसे सर्दी के दिन बीत रहे है वैसे वैसे किसानों की धड़कने बढ़ रही है। पंजाब हरियाणा दिल्ली यूपी समेत कई राज्यों में यही हाल देखा जा रहा है। आमतौर पर दिसंबर शुरू होते ही अच्छी खासी ठंड देखने को मिलती है और दिन प्रतिदिन बढ़ती जाती है लेकीन इस बार दिसंबर महीने भी लोग बिना जैकेट के घूमते दिखाई दे रहे है यानी सर्दी न के बराबर है।

इन दिनों कोहरे के कारण सब कुछ थम सा जाता था लेकिन इस बार ऐसा कुछ भी नजर नही आ रहा। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक भी ऐसा ही मौसम रहने की सभावना है तो ऐसे में किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें दिखना स्वाभाविक है। इस समय फसलों में जो सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ता दिख रहा है वो है गेंहू की फसल। गेंहू की फसल के लिए माना जाता है कि जितनी धुंध ओस पड़ती है उतनी ही ये फलती फूलती है।

फसल उत्पादन पर पड़ेगा प्रभाव – किसान

किसानों का कहना है कि ठंड में देरी के चलते गेंहू व अन्य फसलों व सब्जियो के उत्पादन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। रबी की फसली सर्दी के मौसम में पैदा होने वाली होती है लेकिन अभी तक सर्दी का नामोनिशान नही दिख रहा तो इससे सभी किसान परेशान दिखाई दे रहे है। इस वक्त आलम यह है कि रात सर्द रहती और दिन में धूप व तेज हवा चलती है लेकीज ये दोनों ही बाते फसलों के लिए नुकसानदायक है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।