Ajit Agarkar अगरकर होंगे भारतीय टीम के नये मुख्य चयनकर्ता
Ajit Agarkar विज्ञप्ति में कहा गया, "समिति ने वरिष्ठता (टेस्ट मैचों की कुल संख्या) के आधार पर पुरुष चयन समिति के अध्यक्ष की भूमिका के लिये भी अगरकर की सिफारिश की।"
Ajit Agarkar इस पद के लिए आवेदन आमंत्रित करने वाली बीसीसीआई की अधिसूचना के अनुसार, कम से कम सात टेस्ट या 30 प्रथम श्रेणी मैच..
Ajit Agarkar अगरकर ने 110 प्रथम श्रेणी, 270 लिस्ट-ए और 62 टी20 मैच खेलने के अलावा 26 टेस्ट, 191 वनडे और चार टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया।