मानवता भलाई के कार्य कर मनाया ‘पवित्र अवतार माह’

welfare work

नामचर्चा। पवित्र अवतार माह की खुशी में 11 जरूरतमन्द परिवारों को बांटा राशन | Welfare Work

  • नामचर्चा में 7 ब्लॉकों की साध-संगत ने भारी तादाद में की शिरक
  • एमएसजी कंपनी की ओर से 2 जरूरतमन्द परिवारों को एमएसजी किटें बांटी

बठिंडा/रामां-नसीबपुरा(सुखनाम/पुशपिन्द्र सिंह)। डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक पूजनीय बेपरवाह शाह मस्ताना जी महाराज के (welfare work) पवित्र अवतार माह खुशी में आज मलोट रोड नाम चर्चा घर बठिंडा में ब्लाक बठिंडा, चुघ्घे कलां, महिमा गोनियाना व नामचर्चा घर नसीबपुरा में ब्लॉक रामा नसीबपुरा, तलवंडी साबो और बांडी की नाम चर्चा बहुत धूमधाम से आयोजित की गई। इस मौके बड़ी संख्या में पहुंची साध-संगत ने कविराजों की ओर से पवित्र अवतार माह सम्बन्धित की शब्द वाणी को श्रद्धापूर्वक श्रवण किया व डेरा सच्चा सौदा के पवित्र ग्रंथ में से संतों-महात्माओं के अनमोल वचन पढ़ कर सुनाए गए।

इस मौके विशेष तौर पर पहुंचे डेरा सच्चा सौदा के सीनियर वाईस चेयरमैन जगजीत सिंह इन्सां ने साध-संगत को पूजनीय बेपरवाह शाह मस्ताना जी महाराज के पवित्र अवतार माह की बधाई दी। उन्होंने साध-संगत को डेरा सच्चा सौदा की ओर से चलाए जा रहे 134 मानवता भलाई के कार्योंं में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। वाईस चैयरमेन जगजीत सिंह इन्सां ने साध-संगत को अधिक से अधिक नाम चर्चा में शिरकत, सिमरन और अखंड सिमरन करने के लिए कहा।

एमएसजी किटों की खरीददारी में दिखाई दिया भारी उत्साह |

एमएसजी आल ट्रेडिंग इंटरनेशनल प्राईवेट लि. की ओर से पहुंचे गुरबाज सिंह इन्सां ने साध-संगत को अवतार माह की बधाई देते बताया कि पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की ओर से साध संगत की सेहत को ध्यान में रखते शुद्ध प्रॉडैक्ट तैयार करवाए गए हैं। आपकी सेहत हमारा सरोकार के अंतर्गत मानवीय सेहत को मुख्य रखते बाजार में पेश किए अलग -अलग तरह के खाने पीने वाली वस्तुएं व अन्य उत्पादों प्रति खरीददारों में भारी उत्साह पाया जा रहा है। उन्होंने साध संगत को विस्तार में जानकारी देते बताया कि कंपनी की ओर से जो प्रॉडैक्ट दिए जा रहे हैं।

इनकी शुद्धता को यकीनी बनाने के लिए कंपनी की अपनी टीम वस्तुओं की खरीदो फरोख़्त करती है और कंपनी में बनी आधुनिक लैब में टैस्ट करने उपरांत ही उच्च क्वालिटी के प्रॉडैक्ट खरीदे जाते हैं। उन्होंने कहा कि कंपनी की ओर से रसोई के बजट अनुसार किट तैयार की गई है। इस किट को खरीदने वाले को लाजिमी तोहफे के साथ-साथ एक लक्की कूपन दिया जा रहा है, जिसमें पहला इनाम मोटरसाईकल सहित कुल 142 इनाम निकाले जा रहे हैं, जिसका ड्रॉ 1 जनवरी 2020 को निकाला जाएगा।

साध-संगत का नामचर्चा में पहुंचने पर किया धन्यवाद

  • 45 मैंबर पंजाब गुरमेल सिंह इन्सां ने बड़ी संख्या में पहुंची
  • साध संगत का नाम चर्चा में शिरकत करने पर धन्यवाद करते
  • एमएसजी कंपनी के अधिकारियों की तरफ से विनती और अमल करने का विश्वास दिलाया।
  • नाम चर्चा की समाप्ति उपरांत ब्लाक बठिंडा की साध-संगत की तरफ से
  • पवित्र अवतार माह की खुशी में 11 जरूरतमन्द परिवारों और
  • एमएसजी कंपनी के प्रबंधक रामा नंद की ओर से ब्लॉक बठिंडा और
  • रामां नसीबपुरा की नाम चर्चा में एक -एक जरूरतमन्द परिवार को
  • एमएसजी प्रोडक्ट की किट दे कर खुशी सांझी की।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।