पानीपत में गूंजा राम-नाम, दिव्यांग को दी व्हीलचेयर

पानीपत/इसराणा (सन्नी कथूरियां)। डेरा सच्चा सौदा के सेवादार रोजाना कोई ना कोई मानवता भलाई का कार्य करते रहते हैं। चाहे किसी गरीब लड़की की शादी करवानी हो या इलाज के दौरान किसी को रक्त देना हो ऐसे 139 मानवता भलाई कार्य डेरा सच्चा सौदा द्वारा किए जा रहे हैं। जिसके चलते आज पानीपत जिले के ब्लॉक इसराना की साध-संगत ने नाम चर्चा के दौरान एक दिव्यांग को व्हीलचेयर दे कर मानवता का फर्ज अदा किया।

ब्लाक भंगीदास भूपेंद्र इन्सां ने बताया कि ब्लॉक की संगत को पता चला कि एक दिव्यांग भाई सुभाष चलने फिरने में असमर्थ है और उसकी व्हीलचेयर भी टूटी पड़ी है तो साध-संगत ने उस भाई को नई व्हीलचेयर उपलब्ध करवाएं ताकि क्या भाई अपने जरूरत के कार्य कर सकें किसी पर निर्भर न रहना पड़े इस मौके पर, सहयोगी भंगीदास सुरेंद्र इन्सां, 15 मेंबर मुल्तान इन्सां, सुरेश इन्सां, राजपाल इन्सां, सतबीर इन्सां, कृष्ण इन्सां, रामकुमार इन्सां,और गांव बिजावा के भंगीदास कर्मबीर इन्सां मौजूद थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।