पार्वती देवी इन्सां की मृत देह मेडीकल रिसर्च के लिए दान

Welfare Work

पार्वती देवी इन्सां बनी ब्लॉक भीखी की 16वीं शरीरदानी, नेत्र भी किए दान

भीखी(डीपी जिन्दल)।

अपनी स्वासों रूपी पूंजी पूरी कर सचखंड जा बिराजी पार्वती देवी इन्सां पत्नी सचखंड निवासी शहीद ज्ञान चंद इन्सां की मृतक देह पारिवारिक सदस्यों की ओर से उनकी अंतिम इच्छा पूरी करते मैडीकल रिसर्च के लिए दान कर दी गई है। पार्वती देवी इन्सां ने ब्लॉक भीखी की 16वीं शरीरदानी बनने का गौरव हासिल किया है

शरीरदानी पार्वती देवी इन्सां की मृत देह शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैलफेयर फोर्स विंग के नेतृत्व में आदेश इंस्टीच्यूट आॅफ मैडीकल सार्इंसेज एंड रिसर्च भुच्चो बठिंडा की ओर रवाना करने से पहले पार्वती देवी इन्सां की आंखें भारत विकास परिषद् बरेटा की टीम, जिनमें हरबंस लाल बांसल, ज्ञान चंद आजाद, बारु राम, रघवीर सिंह, भूषण कुमार शामिल थे, के द्वारा दान की गई।

पार्वती देवी इन्सां की अर्थी को कंधा देते उनकी बेटी कंचन बाला इन्सां, पुत्रवधू नीरू इन्सां, मधुबाला इन्सां व शिल्पा इन्सां के अलावा अश्वनी कुमार इन्सां, चमन लाल इन्सां व सरिन्दर कुमार इन्सां की ओर से मृत देह को फूलों के साथ सजाई एंबुलेंस वैन में रखा। एम्बुलैंस वैन को स्थानीय नगर पंचायत समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंगला ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।

इस मौके डेरा सच्चा सौदा के सेवादार परमजीत सिंह इन्सां, विजय कुमार इन्सां, सूरजभान इन्सां ने कहा कि पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां जी की पवित्र प्रेरणाओं के साथ डेरा श्रद्धालुओं की ओर से मानवता भलाई के 134 कार्य किए जा रहे हैं जिनमें साध-संगत बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रही है।

इस मौके आदेश इंस्टीच्यूट के डॉ. अंकुश कुमार ने शरीरदानी के परिवार और साध -संगत का धन्यवाद करते हुए डेरा सच्चा सौदा की ओर से समाज सेवीं कामों में निभाई जा रही भूमिका की प्रशंसा की।

डेरा सच्चा सौदा के भलाई कार्य बेमिसाल: सिंगला

नगर पंचायत समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंगला ने इस मौके कहा कि डेरा सच्चा सौदा की ओर से मानवता की भलाई हित किए जा रहे कार्य बेमिसाल हैं। उन्होंने कहा कि नेत्रदान, शरीरदान, रक्तदान, विद्या दान करना व जरूरतमंदों की मदद करना ही सच्ची इंसानियत है जो डेरा सच्चा सौदा की साध -संगत में देखने को मिलती है।

‘‘शरीरदानी पार्वती देवी इंन्सां अमर रहे’’ के लगाए नारे

इस मौके ‘‘शरीरदानी पार्वती देवी इंन्सां अमर रहे’’ के नारे गूंजे। इस मौके विजय कुमार इन्सां, केवल सिंह इन्सां, ब्रिजभूषण इन्सां व आशु कुमार इन्सां ने कहा कि ज्ञान चंद इन्सां का समूह परिवार ही डेरा सच्चा सौदा का सेवादार है जो नेकी भलाई ने कामों में हमेशा अग्रणी रहता है। उन्होंने डेरा सच्चा सौदा की ओर से किए जा रहे समाज भलाई के कामों की चर्चा भी की।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।