क्या है गूगल

गूगल एक मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी है जो इंटरनेट से जुड़ी सर्विस और प्रोडक्ट्स लोगों को सेवा के रुप में प्रदान करती है। ये कंपनी सर्च क्लाउड कम्प्यूटिंग, आॅनलाइन एडवरटाइजिंग टेक्नोलॉजी जैसी कई सर्विसेज देती है। गूगल की स्थापना लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन ने जनवरी 1996 में की थी। इन्हें ‘गूगल गाइस’ के नाम से भी जाना जाता है। इन दोनों पीएचडी स्टूडेंट्स को इंटरनेट पर कुछ भी सर्च करने में बहुत घंटे लगते थे और उसके बाद भी सही और यूजफुल जानकारी नहीं मिलती थी तो इस समस्या को दूर करने के लिए उन्होंने सर्च इंजन की खोज कर डाली। इन दोनों स्टूडेंट्स ने अपनी रिसर्च में गूगल को सर्च इंजन नाम दिया और बाद में इस सर्च इंजन को ‘गूगल’ नाम मिला।

गूगल अंग्रेजी के शब्द गूगोल से बना है जिसका अर्थ होता है वो नंबर जिसमें एक के बाद सौ शून्य हो। ये नाम बताता है कि कंपनी का सर्च इंजन, लोगों के लिए बड़ी मात्रा में जानकारी उपलब्ध कराने के लिए कार्यरत है। शुरूआती दिनों में गूगल स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी की वेबसाइट के अधीन google.stanford.edu नामक डोमेन से चला और गूगल के लिए इसका डोमेन नेम 15 सितंबर 1997 को रजिस्टर हुआ। गूगल का पहला सार्वजनिक कार्य 19 अगस्त 2004 से शुरू हुआ और इसी दिन लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन ने अगले बीस सालों तक गूगल में एक साथ काम करने की सहमति भी दी। साल 2006 से इस कम्पनी का मुख्यालय माउंटेन व्यू, कैलिफोर्निया में स्थित है। गूगल की प्रसिद्धि लगातार बढ़ती ही गयी है और आज इंटरनेट और गूगल एक दूसरे के पर्याय समझे जाते हैं।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।