जीवन में जो भी कार्य करें, सच्ची लगन, मेहनत, ईमानदारी के साथ करें: डॉ. मोंगा

Dr. Monga sachkahoon

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। शाह सतनाम जी गर्ल्स कॉलेज सिरसा में अंतिम वर्ष की छात्राओं के लिए विदाई समारोह स्प्लेंडिड सायोनारा का आयोजन किया गया। विदाई समारोह में द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने अपनी सीनियर छात्राओं के लिए रंगारंग व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। समारोह में प्राचार्य डॉ. गीता मोंगा (Dr. Monga) व डायरेक्टर आइक्यूएसी डॉ. रिशु तोमर विशिष्ट अतिथि रहे। इस समारोह में अंतिम वर्ष की छात्राओं के द्वारा सुंदर-सुंदर परिधानों में रैंप वॉक किया गया।

Dr. Monga sachkahoonइसके साथ ही बीकॉम तृतीय वर्ष की छात्रा सुगंध व भावना ने अपने नृत्य के द्वारा सबका मन मोह लिया। मंच का संचालन बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा नैना तथा फाइनल ईयर की छात्रा शालू ने बखूबी किया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम फाइनल की छात्राओं ने अपने अध्यापकों के सम्मान में अपने मन की भावनाओं को व्यक्त करते हुए लिखित समृति चिन्ह प्रदान किए। इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मिस फेयरवेल कांटेस्ट था जो बीकॉम फाइनल ईयर की छात्रा भावना ने जीता।

अपनी मुग्धकारी मुस्कान के लिए बीए फाइनल ईयर की छात्रा सेजल चार्मिंग स्माइल चुनी गई। बतौर मुख्यातिथि अपने संबोधन में डॉ. रिशु तोमर ने छात्राओं का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन हर व्यक्ति के जीवन का यादगार समय होता है, इसमें की गई मेहनत, शरारतें, शिक्षकों का स्नेह व दोस्तों के साथ बिताया समय तमाम उम्र याद रहता है, इसीलिए विद्यार्थियों को इस समय में भरपूर आनंद लेते हुए अपने भविष्य के लिए सजग रहना चाहिए।

कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. गीता मोंगा (Dr. Monga) ने विदा होती छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और इस बात पर बल दिया कि शाह सतनाम जी गर्ल्स कॉलेज की शानदार धरोहर को आगे ले जाने का उत्तरदायित्व केवल उनके कन्धों पर है उन्होंने आगे कहा कि जीवन में जो भी कार्य करे, सच्ची लगन, मेहनत, ईमानदारी के साथ करे तो आप कभी असफल नहीं हो सकते। इस विदाई समारोह में महाविद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।