रुपए नहीं दिए तो सिर में मारी ईंट-बोतल

Hanumangarh News
सांकेतिक फोटो

नकदी व चांदी की चेन छीनकर हुए फरार

हनुमानगढ़। ईंट भट्ठा पर काम करने वाले युवक से तीन व्यक्तियों ने रास्ते में रोककर रुपए मांगे। रुपए देने से मना करने पर तीनों ने ईंट व बीयर की खाली बोतल सिर में दे मारी। इससे युवक के सिर व आंख पर चोट लगी। उसे घायलावस्था में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। युवक के पर्चा बयान के आधार पर टाउन पुलिस थाना में तीन व्यक्तियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। Hanumangarh News

पुलिस के अनुसार टाउन के राजकीय जिला चिकित्सालय में भर्ती राकेश राय (32) पुत्र दिनेश राय निवासी वार्ड 46, बरकत कॉलोनी, टाउन ने पर्चा बयान में बताया कि 31 अक्टूबर की रात्रि 9 बजे वह ईंट भट्ठा से अपने घर के लिए रवाना हुआ। रास्ते में छबील, शिवा, अजय मिले। इन्होंने उसे रोककर रुपए मांगे। उसने रुपए देने से मना किया तो तीनों ने ईंट व बीयर की खाली बोतल से सिर पर वार किया। सिर व आंख पर चोट लगने से वह गिर गया। इस पर यह तीनों उसके मोबाइल फोन में रखे 2600 रुपए व गले में पहनी चांदी की चेन छीनकर भाग गए।

तभी मौके पर आकाश व चन्दन आ गए। इन्होंने उसे अस्पताल पहुंचाया और इलाज के लिए भर्ती करवा दिया। पुलिस ने मारपीट में घायल युवक के पर्चा बयान के आधार पर मुकदमे में छबील, शिवा व अजय को नामजद कर जांच हैड कांस्टेबल सुनील कुमार के सुपुर्द की है। Hanumangarh News

घर के आगे पटाखे चलाने से रोकना पड़ा महंगा