दिल्ली-बठिंडा रूट पर कब दौड़ेगी पैसेंजर ट्रेनें

railway bharti

दैनिक रेल यात्री समिति ने रेल मंत्री को लिखा पत्र

सच कहूँ/तरसेम सिंह जाखल। दैनिक रेल यात्री समिति ने दिल्ली-जींद-जाखल-बठिंडा रूट पर पैसेंजर ट्रेनों के पुन: संचालन की मांग उठाई है। इसके लिए रेल मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखा गया है। इसमें उनकी और से कई और भी मांग की गई है। दैनिक रेल यात्री समिति के जींद प्रधान सुरेश पांचाल व सचिव कुमार, नरेंद्र कुमार, संदीप कुमार अशोक अरोड़ा ने बताया कि कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के कारण रेल विभाग द्वारा 22 मार्च 2020 से दिल्ली-रोहतक-जींद-बठिंडा के बीच चलाने वाली सभी एक्सप्रेस व सवारी गाड़ियों को अनिश्चितकाल के लिए रद कर दिया गया था।

बाद में लंबी दूरी की गाड़ियों को स्पेशल गाड़ियों का दर्जा देकर आरक्षित ट्रेन बनाकर संचालित किया जा रहा है। इन रेलगाड़ियों में गरीब व दैनिक रेलयात्री यात्रा करने से वंचित हो रहे हैं। उत्तर भारत के इस प्रमुख स्टेशन से जहां लगभग 50 गाड़ियां आवागमन कर रही थी, वही हजारों की संख्या में प्रवासी मजदूर मध्य प्रदेश, यूपी, बिहार, बंगाल आदि अन्य कई राज्यों से दिल्ली की तरफ से मुख्य एक्सप्रेस ट्रेनों के द्वारा जाखल स्टेशन से आते जाते हैं। यहीं से दिल्ली, जींद, बठिंडा, गंगानगर, हिसार, लुधियाना, अमृतसर, संगरूर, धुरी, सुनाम आदि मुख्य पंजाब के शहरों को जाने के लिए यहीं से ट्रेन पकड़ते रहे है। परंतु कोरोना काल के कारण बंद हुई पैसेंजर ट्रेनों के कारण उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

सुबह नहीं है कोई एक्सप्रेस या सवारी गाड़ी

हुमन राइट्स काउंसिल के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. राजेश शर्मा, जन चेतना मंच के प्रधान बीपी आदिवाल, दैनिक रेलयात्री वेल्फेयर एसोसिएशन प्रधान टोहाना राजेश नागपाल, गुड मॉर्निंग क्लब प्रधान संदीप गोयल, हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल प्रधान राजेंद्र ठकराल ने कहा कि दिल्ली से जींद-जाखल-बठिंडा जाने वाले दैनिक रेल यात्रियों के लिए सुबह कोई भी एक्सप्रेस या सवारी गाड़ी नहीं है। यदि सुबह सवारी गाड़ी 54641-54642 दिल्ली-फिरोजपुर सवारी गाड़ी या गाड़ी नंबर 14625-14626 दिल्ली सराय रोहिल्ला-फिरोजपुर इंटरसिटी का संचालन आरंभ कर दिया जाए तो सुबह के समय रेल यात्रियों को सुविधा होगी।

रोहतक से शाम चार बजे के बाद कोई सवारी गाड़ी नहीं

इसी प्रकार जाखल, जींद व रोहतक स्थित सरकारी व प्राइवेट कार्यालयों में कार्य करने वाले कर्मचारियों के लिए रोहतक से शाम चार बजे के बाद कोई भी सवारी गाड़ी नहीं है। यदि जाखल स्टेशन से शाम को चार बजे के आस-पास कोई सवारी गाड़ी का संचालन आरंभ कर दिया जाए तो रेल यात्रियों को बहुत बड़ी सुविधा मिल पाएगी।

रेलवे मंत्रालय से नहीं आई कोई अधिसूचना: प्रीतम

इस बारे में यातायात निरीक्षक जाखल प्रीतम नूनीवाल ने कहा कि अभी रेलवे ट्रेनों के चलाने की तैयारी तो कर रहा है। परंतु अभी रेलवे मंत्रालय की और उनके पास कोई उच्च अधिकारियों की अधिसूचना जारी नहीं हुई है। जैसे ही कोई जानकारी आएगी तो सूचना सार्वजनिक कर दी जाएगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।