WHO ने पाकिस्तान में दूसरी आपदा की संभावना पर जताई चिंता

Indian Cough Syrup

इस्लामाबाद (एजेंसी)। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने पाकिस्तान में ‘दूसरी आपदा : बीमारियों और मौतों की लहर की संभावना के मद्देनजर गहरी चिंता व्यक्त की है। जलवायु परिवर्तन के कारण पाकिस्तान में आयी अभूतपूर्व बाढ़ से देश का एक तिहाई हिस्सा जलमग्न हो गया है वहीं इसकी चपेट में आकर 1,500 से अधिक लोगों की जानें जा चुकी है। WHO के महानिदेशक डॉ टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयसस ने एक बयान में कहा, ‘मैं पाकिस्तान में दूसरी आपदा (Disaster in Pakistan) की संभावना को लेकर चिंतित हूं। जलवायु परिवर्तन से जुड़ी इस तबाही से देश के लाखों लोग प्रभावित हुए हैं। देश के विभिन्न हिस्सों में पानी की आपूर्ति बाधित होने के कारण लोग असुरक्षित पानी पीने को मजबूर हैं, जिससे हैजा और अन्य डायरिया संबंधी बीमारियां फैलने की आशंका है।

क्या है मामला

घेब्रेयसस ने कहा कि रुके हुए पानी से मच्छरों के पनपने तथा मलेरिया और डेंगू जैसी बीमारियों को फैल रही है। करीब 20 हजार स्वास्थ्य केंद्रों के बाढ़ से घिर जाने के कारण लोगों को सामान्य स्वास्थ्य सेवाओं सुलभ होना मुश्किल हो गया है। उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि अगर हम स्वास्थ्य की रक्षा करने और आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए जल्दी से कार्य करते हैं, तो हम इस आसन्न संकट के प्रभाव को काफी कम कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें – संरा महासभा के 77वें सत्र में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे जयशंकर

पाकिस्तान में बाढ़ से मरेन वालों की संख्या 1,500 हुई

पाकिस्तान में इस मौसम की मानसूनी बारिश और बाढ़ के कारण जून के मध्य से अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,545 हो गई है जबकि 12,860 घायल हुए हैं। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने यह जानकारी दी। एनडीएमए की ओर से शनिवार को जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक देश में अलग-अलग बारिश या बाढ़ जनित हादसों में जान गंवाने वालों में 552 बच्चे और 315 महिलाएं शामिल हैं। रिपोर्ट के अनुसार इसके अलावा, पाकिस्तान के विभिन्न हिस्सों में 1,943,978 घर क्षतिग्रस्त हो गए और 943,909 पशुधन मारे गए। एनडीएमए द्वारा प्रकाशित आंकड़ों के अनुसार, इसके अतिरिक्त 81 जिले और अनुमानित 3,30,46,329 लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।