थोक महंगाई 14 महीने के उच्चतम स्तर पर

Wholesale, Inflation, Rises, 14-month, High

नई दिल्ली (एजेंसी)।

फल एवं सब्जियों और खाद्य पदार्थों के साथ ही ईंधन की कीमतों में आई तेजी से इस वर्ष मई में थोक मूल्य सूचंकाक पर आधारित महंगाई 14 महीने के उच्चतम स्तर 4.43 प्रतिशत पर पहुंच गई जो इस वर्ष अप्रैल में 3.18 प्रतिशत और पिछले वर्ष मई में 2.26 प्रतिशत रही थी।

इससे पहले मार्च 2017 में थोक महंगाई 5.11 प्रतिशत के उच्चतम स्तर पर रही थी। वीरवार को जारी थोक महंगाई के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार मई 2018 में खाद्य पदार्थों की महंगाई 1.60 प्रतिशत रही जबकि अप्रैल में यह 0.87 प्रतिशत रही थी।

इसी तरह से सब्जियों की थोक महंगाई भी अप्रैल 2018 के 0.89 प्रतिशत की तुलना में बढ़कर 2.51 प्रतिशत पर पहुंच गयी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में आयी तेजी के मद्देनजर घरेलू बाजार में उसकी कीमतों में हुयी बढोतरी से ईंधन एवं पावर की महंगाई अप्रैल 2018 के 7.85 प्रतिशत की तुलना में बढ़कर 11.22 फीसदी हो गयी। मई 2018 में आलू की कीमतों में सबसे अधिक बढोतरी दर्ज की गयी।

अप्रैल में इसमें 67.94 प्रतिशत की बढोतरी हुयी थी जो मई में बढ़कर 81.93 प्रतिशत पर पहुंच गयी। इसी तरह से फलों की कीमतों में भी 15.40 प्रतिशत की बढोतरी हुयी जबकि दाल की कीमतों में 21.13 प्रतिशत गिरावट दर्ज की गई।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।