‘घरों-गाड़ियों में तिरंगा लहराकर व सैल्यूट कर सैनिकों का करेंगे अभिनंदन’

साध-संगत बोली, हर घर तिरंगा अभियान को देंगे गति

सरसा(सच कहूँ/सुनील वर्मा)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के लिए देश प्रेम व देश भक्ति हमेशा सर्वोपरि रहा है और अगर कभी भी देश के बहुमुखी विकास में योगदान की बात आती है तो पूज्य गुरु जी अग्रणी पंक्ति में खड़े मिलते है। अब जब देश आजादी का 75वां अमृत-महोत्सव मना रहा है तो पूज्य गुरु जी ने भी वीरवार को ग्यारहवीं चिट्ठी भेजकर साध-संगत को अपने-अपने घरों व गाड़ियों पर तिरंगा लगाकर देश के लिए कुर्बानियां देने वाले सैनिकों को सैल्यूट करने का आह्वान किया है। वहीं साध-संगत ने भी पूज्य गुरु जी के आह्वान पर हामी भरते हुए तिरंगा झंडा लहराते व उसे सैल्यूट करते की वीडियों सोशल मीडिया पर अपलोड करने की बात कहीं है। इसी संदर्भ में डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत से सच कहूँ संवाददाता द्वारा की गई बातचीत के मुख्य अंश इस प्रकार है।

हमें गर्व है कि हम पूज्य गुरु जी के शिष्य है। जिनका हर एक कदम सृष्टि के भले के लिए होता है। पूज्य गुरु जी ने पहले ही अपनी फिल्मों के माध्यम से साध-संगत में देश सेवा का जुनून भरा है और अब भी पूज्य गुुरु जी ने देश को आजाद कराने वाले बहादुर वीर सैनिकों को सैल्यूट करने का आह्वान किया है। जिसमें पूरी साध-संगत बढ़-चढ़कर भाग लेंगी।
-संदीप चुघ, 15 मैंबर सरसा ब्लॉक

हम पहले भी पूज्य गुरु जी की शिक्षाओं पर चलते हुए भारतीय सेना के लिए हर महीने रक्तदान कर रहे है। क्योंकि जब भारतीय सेना बॉर्डर पर देश की रक्षा करती है। तब जाकर ही हम चैन की सांस ले पाते है। हम पूज्य गुरु जी के आभारी है। जिन्होंने हमें तिरंगा लहराकर व सैनिकों को सैल्यूट करने का एक और मौका दिया है। हमने पूज्य गुुरु जी के आह्वान पर अपने घर पर देश का गौरव का प्रतीक राष्टÑीय ध्वज स्थापित कर दिया है।
-साक्षी सोनी इन्सां, सरसा।

चिट्ठी में पूज्य गुरु जी ने वचन फरमाए है कि अब हमने थ्री इन वन यानि एमएसजी गुरु के रूप में साध-संगत को मूसलाधार खुशियां देना शुरू कर दी है जोकि आगे बढ़ती ही जाएगी। साध-संगत भी मूसलाधार खुशियां हासिल करने के लिए पूज्य गुरु जी पर दृढ़ व अटूट विश्वास रखते हुए 142 मानवता भलाई कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेगी। हम सतगुुरु जी से यहीं प्रार्थना करते है कि अब वो जल्द परमानेंट हमारे बीच में देह रूप में आ जाए, ताकि वो हमें खुद मानवता भलाई कायोें के लिए प्रेरित करें।
– सुनीता इन्सां, कल्याण नगर।

पूज्य गुरु जी हमेशा देश दुनिया में अमन शांति और खुशहाली के लिए दुआएं मांगते रहते है। ग्यारहवीं चिट्ठी में भी पूजनीक गुरु जी ने देश भर में पशुओं, विशेषकर गौ माता में आई लंपी स्किन बीमारी से गौ माता को बचाने के लिए परमात्मा से दुआं की है। हम पूज्य गुरु जी का किन शब्दों में धन्यवाद करें जो हमारे साथ-साथ हमारे पशु-पक्षियों को भी निरोगी बनाने के लिए दुआएं मांगते रहते है।
-श्रीराम इन्सां कुस्सर, 15 मैंबर रामपुरथेड़ी-चक्कां ब्लॉक

पूज्य गुरु जी ने रक्षाबंधन के पर्व पर रूहानी चिट्ठी भेजकर साध-संगत को रक्षाबंधन व 15 अगस्त का अनमोल तोहफा दिया है। साथ में इन पर्व की बधाई व आशीर्वाद भेजा है। साथ में देश का राष्टÑीय ध्वज तिरंगा अपने-अपने घरों व गाड़ियों में लगाने व लहराने का संदेश दिया है। हम पूज्य गुरु जी के एक-एक अनमोल वचनों पर फूल चढ़ाते हुए इन कार्यो में बढ़-चढ़कर भाग लेंगे।
-संदीप इन्सां, 15 मैंबर कल्याण नगर ब्लॉक।

पूज्य गुरु जी भारतीय सेना का हमेशा मान बढ़ाया है और अब 11वीं रूहानी चिट्ठी में पूज्य गुरु जी ने तिरंगा स्थापित करके व सैल्यूट करने का साध-संगत से आह्वान किया है। इससे देशवासियों में देश प्रेम की भावना बढ़ेगी और ज्यादा लोग देश की रक्षा करने के लिए आगे आएंगे।
-यादविन्द्र सिंह, पूर्व सैनिक, कारगिल युद्ध।

पूज्य गुरु जी का ध्यान हमेशा अपने करोड़ों बच्चों में रहता है और पल-पल वे हमारी संभाल करते रहते है। इसके लिए हम पूज्य गुरु जी के आभारी है और चिट्ठी में भी पूज्य गुरु जी ने नशा व बुराईयां छुड़वाने में सहयोग करने वाली साध-संगत की हौंसला अफजाई की है और उन्हें अपना पावन आशीर्वाद दिया है। हम समस्त साध-संगत इसके लिए पूज्य गुरु जी के कोटि-कोटि आभारी है।
-जीत बजाज इन्सां, 15 मैंबर सरसा ब्लॉक

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।