मुख्यमंत्री भगवंत मान के प्रयास से पंजाब की खेती व इंडस्ट्री को मिलेगी नई दिशा

  • डा एआर शर्मा को इंडस्ट्रियल एडवाइज़र बनाने की उठाई माँग
  • पंजाब में खेती व  इंडस्ट्री में उचित तालमेल ज़रूरी

संगरूर । मुख्यमंत्री भगवंत मान की ओर से खेती माहिरों की बनाई कमेटी की संगरूर डिस्ट्रिक्ट इंडस्ट्री चेंबर ने भरपूर प्रशंसा करते हुए माँग की है कि इसी कमेटी की तर्ज़ पर फ़ूड प्रोसेसिंग कमेटी बनाई जाए। दोनों कमेटियों के दरमियान उचित तालमेल हो तांकि खेती व बाज़ार का ध्यान रखते हुए नई नीतियों को अमली रूप मिले।

संगरूर चेंबर के चेयरमैन डा एआर शर्मा, वाइस चेयरमैन घनश्याम कांसल, ज़िला अध्यक्ष संजीव चोपड़ा किटी, सजीव सूद और अनिल जुनेजा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि खेती माहिरों की कमेटी से पंजाब की खेती को नई दिशा मिलेगी । इससे किसानों की आय बढ़ेगी और कमेटी के फ़ैसले खेती आधारित उघोगों के लिए वरदान साबित हो सकते हैं।

डा एआर शर्मा को इंडस्ट्रियल एडवाइज़र बनाने की उठाई माँग

वाइस चेयरमैन घनश्याम कांसल और ज़िला अध्यक्ष संजीव चोपड़ा किटी ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से माँग की कि राईसीला ग्रूप के सीएमडी डा एआर शर्मा ( राष्ट्रपति आवार्डी और देश के सबसे बड़े खाद्य तेल निर्यातक ) को इंडस्ट्रियल एडवाइज़र टू सीएम नियुक्त करें। घनश्याम कांसल ने कहा कि डा एआर शर्मा, फ़ूड सेफ़्टी अथारिटी आफ इंडिया के सदस्य रह चुके हैं और लुधियाना खेतीबाड़ी यूनिवर्सिटी की मैनेजिंग कमेटी के सदस्य रह चुके हैं।

डा एआर शर्मा, फ़ूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री और आधुनिक खेती के बंधन को नए मुक़ाम तक पहुँचाने में अहम योगदान दे सकते हैं। लिहाज़ा मुख्यमंत्री भगवंत मान उनकी सेवाएँ लेकर पंजाब की खेती व इंडस्ट्री को खुशहाल बनाने की दिशा में कदम उठाएँ । उघोगपतियों के अहम सुझाव लेने से पंजाब में निवेश भी बढ़ेगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।