8 महीने बाद यमुनानगर में कोरोना से एक और मौत, 50 वर्षीय महिला की कोविड ने ली जान

corona-patients-died sachkahoon

यमुनानगर (सच कहूँ/लाजपतराय)। यमुनानगर में कोरोना (Corona) से एक महिला की मौत का मामला सामने आया है। महिला का चंडीगढ़ पीजीआई में इलाज चल रहा था. इलाज के दौरान मंगलवार सुबह महिला की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग यमुनानगर (Yamunanagar) की तरफ से महिला की मौत की पुष्टि की गई है। हरियाणा में जहां कोरोना ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है तो वही यमुनानगर में भी आए दिन कोरोना मरीजों का इजाफा देखने को मिल रहा है। लेकिन मंगलवार को कोरोना से पीड़ित यमुनानगर की एक महिला की मौत ने चिंताएं बढ़ा दी हैं।

यह भी पढ़ें:– शातिर लुटेरे को क्रॉस फायरिंग में घायल अवस्था में किया गिरफ्तार

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मंगलवार सुबह यमुनानगर की कोरोना पीड़ित 50 वर्षीय महिला की चंडीगढ़ पीजीआई में इलाज के दौरान मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक 30 मार्च को महिला की तबीयत ज्यादा खराब होने के चलते उसे पीजीआई रेफर किया गया था। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि महिला पहले से ही अस्थमा की मरीज थी। सांस की बीमारी के चलते उसे पीजीआई में भर्ती किया गया था जहां उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। जिला निगरानी अधिकारी ने बताया कि उसके परिवार के भी सैंपल लिए गए हैं। इसके अलावा उन्होंने बताया है कि यमुनानगर में बीते कल 9 नए मरीज सामने आए थे वही 8 मरीज ठीक हुए थे। जिसके चलते यह आंकड़ा 33 पहुंच चुका है।

डॉ वागीश गुटैन, जिला निगरानी अधिकारी

वीओ- वही उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना (Coronavirus) के मरीज हो जरूर बढ़ रहे हैं लेकिन इस पर काबू पाने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सचेत है. उन्होंने कहा कि लगातार असेंबलिंग भी बढ़ा दी गई है और जो मरीज कॉमसोल एशियन में है उनका भी खासतौर पर ध्यान रखा जा रहा है इसके अलावा अस्पतालों में भी आइसोलेशन वार्ड पूरी तरह तैयार हैं और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह तैयार है

डॉ वागीश गुटैन, जिला निगरानी अधिकारी

बात करें तो करीब 8 महीने बाद यमुनानगर में कोरोना (Covid-19) से मौत का यह मामला सामने आया है। फिलहाल देखना होगा आने वाले दिनों में यमुनानगर में क्या स्थिति रहने वाली है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।