महिला सैन्य पुलिस लिखित परीक्षा 25 को अंबाला छावनी में

Women Military Police sachkahoon

चरखी दादरी में 19 को किए जाएंगे प्रवेश पत्र जारी

नारनौल (सच कहूँ न्यूज)। महिला सैन्य पुलिस के लिए जिला महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, चरखी दादरी व भिवानी की महिलाओं के लिए 15 से 21 जनवरी तक अंबाला छावनी में आयोजित भर्ती की 25 जुलाई को आर्मी पब्लिक स्कूल (सीनियर विंग) अंबाला कैंट में लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए भर्ती कार्यालय चरखी दादरी में 19 जुलाई को सुबह 10 बजे से प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे। भर्ती कार्यालय चरखी दादरी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई।

भर्ती में शारीरिक व चिकित्सकीय जांच में उत्तीर्ण परीक्षार्थी परीक्षा दे सकेंगे। जिन महिला सैन्य पुलिस के परीक्षार्थी को पहले से एडमिट कार्ड जारी किया गया था, वो सभी उम्मीदवार अपना पुराना एडमिट कार्ड 19 जुलाई को नया एडमिट कार्ड लेने से पहले भर्ती कार्यालय में जमा करवाएं। उन्होंंने बताया कि उम्मीदवार एडमिट कार्ड के लिए अपने साथ दो पासपोर्ट साईज फोटो व आधार कार्ड साथ लेकर आएं। उन्होंने बताया कि 25 जुलाई को सुबह 5 बजे आर्मी पब्लिक स्कूल (सीनियर विंग) अंबाला कैंट में परीक्षा के लिए परीक्षार्थी अपने साथ प्रवेश पत्र, कोविड सर्टिफिकेट तथा मास्क लगाकर आएं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramlink din , YouTube  पर फॉलो करें।