सरकारी हॉस्पिटल में इंजेक्शन से 50 महिलाओं की तबियत बिगड़ी

Serious, Medical College, Women, Worried, Injection, Government Hospital, Gwalior

ग्वालियर: यहां सरकारी मेडिकल कॉलेज के कमलाराजा हॉस्पिटल (केआरएच) में एंटीबायोटिक इंजेक्शन लगाने के बाद 50 महिलाओं की तबियत खराब हो गई। उन्हें ठंड के साथ बुखार आ गया।

परिजन के हंगामा करने के बाद इनमें से 5 को आईसीयू में भर्ती किया गया। दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना रविवार देर रात की है। उधर हॉस्पिटल मैनेजमेंट का कहना है कि इस घटना के बाद उन्होंने स्टॉफ को दूसरे मरीजों को एम्पीसिलिन इंजेक्शन देने से मना किया है। अब इसका सैम्पल जांच के लिए भेजा जाएगा।

मरीज कंपकंपाते रहे, मांगने पर भी नहीं दिए कंबल

मरीजों के परिजन का आरोप है कि इंजेक्शन लगाने के बाद जब प्रसूताओं ने ठंड लगने की शिकायत तो उन्होंने हॉस्पिटल से कंबल मांगे, लेकिन उन्हें नहीं दिए गए।

इसके बाद उन्हें अपने या अपने रिश्तेदारों के घर से मांगकर कंबल लाने पड़े हैं। इसकी शिकायत अस्पताल के सुप्रिटेंडेंट इंचार्ज और सीएम हेल्पलाइन पर की गई है।

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।