तीन महीने से वर्कर को नहीं मिला वेतन, एक साल से बिना किराए के चल रहे आंगनबाड़ी केंद्र

Protest

पहले मिले वेतन, बाद में शुरू होगी खेलकूद प्रतियोगिता’

  • आश्वासन के एक घंटे बाद देरी से शुरू हुई महिला खेल प्रतियोगिता

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। पुलिस लाइन स्थित राजकीय स्कूल में बुधवार को खंड स्तरीय महिला खेलकूद
प्रतियोगिता शुरू होनी थी। खेलकूद प्रतियोगिता शुरू होने से पहले आंगनबाड़ी वर्करों ने वेतन व आंगनबाड़ी केंद्रों का किराया मिलने न मिलने को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। सीडीपीओ शूच्ची बजाज ने आंगनबाड़ी वर्करों को समझाने का प्रयास किया। मगर वर्करों ने कहा पहले वेतन व केंद्रों का किराया कब तक मिलेगा।

इसके बारे में स्थिति स्पष्ट करो। बतां दें कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पुलिस लाइन व राजकीय स्कूल में खंड स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की हुई थी। खेलकूद प्रतियोगिता को लेकर आंगनवाड़ी वर्कर अपने साथ महिलाओं को लेकर भी पहुंची हुई थी। प्रतियोगिता का सुबह 10: 30 बजे मुख्यातिथि विभाग की सीडीपीओ शूच्ची बजाज द्वारा शुभारंभ किया जाना था। प्रतियोगिता के शुभारंभ से पहले वर्करों ने सीडीपीओ से पूछा कि हमें पिछले तीन महीने से वेतन नहीं मिला है। वहीं एक साल से आंगनबाड़ी केंद्रों का किराया भी नहीं मिला है। वर्करों ने कहा कि जब तक वेतन नहीं मिलेगा। प्रतियोगिता में भाग नहीं लेंगे। इस पर विभाग की सीडीपीओ ने जल्द ही वेतन दिलाने का आश्वासन दिया। इसके बाद प्रतियोगिता एक घंटे बाद शुरू हुई।

सरसा खंड में हैं 75 आंगनबाड़ी केंद्र

आंगनबाड़ी वर्कर शंकुतला, कौश्ल्या दुर्गा, सुमन, सोनिया, सोमा ने कहा कि पिछले तीन महीने से वेतन नहीं दिया गया। इसी के साथ पिछले एक साल से आंगनबाड़ी केंद्र का किराया नहीं मिला है। सरसा खंड में 75 आंगनबाड़ी केंद्र है। जिनमें 50 केंद्र किराये के भवनों में ही चल रहे हैं। वेतन व किराया नहीं मिलने से वर्करों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है।

‘‘मैं अवकाश पर चल रही थी। अभी कुछ दिन पहले ही कार्यभार संभाला है। वर्करों को वेतन देने के लिए बजट नहीं मिला। वर्करों को जल्द ही वेतन दिला दिया जाएगा।
-शुच्ची बजाज, सीडीपीओ, सरसा

800 मीटर दौड़ में शिवानी रही प्रथम

पुलिस लाइन में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा खंड स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ सीडीपीओ सरसा (शहरी) शुच्ची बजाज व ब्लॉक कोडिनेटर चीना गोयल ने किया। खेल प्रतियोगिता में 18 से 25 वर्ष आयु वर्ग तक की आयु की लड़कियों एवं महिलाओं की 800 मीटर रेस एवं 25 से 35 वर्ष आयु वर्ग में बोरी रेस, 35 से 45 वर्ष आयु वर्ग की महिलाओं व लड़कियों में नींबू चम्मच रेस करवाई गई। 800 मीटर रेस में शिवानी प्रथम, प्रियंका द्वितीय तथा नीशु तृतीय स्थान पर रही, 100 मीटर रेस में सुनीता रानी प्रथम, डिंपल कौर द्वितीय तथा मंजू तृतीय स्थान पर रही। नींबू चम्मच रेस में सरस्वती प्रथम, निशा द्वितीय तथा गीता तृतीय स्थान पर रही। इस अवसर पर बलवंत सिंह, देसराज, सरोज, पोषण अभियान सुपरवाइजर शकुतंला, रचना, बलविंद्र कोर व आगनवाड़ी वर्कर मौजूद रही।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।