पेरियॉडिक टेबल में सात साल की पर्लमीत इन्सां ने बनाया रिकॉर्ड

Pearlmeet Insan, India book of records

इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज | World Record

सिरसा। ‘‘होनहार बिरवान के होत चिकने पात’’ की कहावत को चरितार्थ करते हुए सिरसा की रहने वाली पर्लमीत इन्सां (Pearlmeet Insan) ने पेरियॉडिक टेबल (Record in Periodic Table) को मात्र 38 सैकिंड में सुना कर एक नया रिकॉर्ड (World Record)बना दिया। पर्लमीत इन्सां सेंट एमएसजी ग्लोरियस इंटरनेशनल स्कूल, सिरसा की कक्षा तीसरी की छात्रा हैं, पर्लमीत इन्सां को अपनी पढ़ाई के अलावा नई-नई चीजें करने व सीखने का भी जुनून रहता है।

शाह सतनाम जी स्टेडियम क्रिकेट एकेडमी के अध्यक्ष एवं उद्यमी जसमीत सिंह इन्सां व हुस्नमीत इन्सां के अनुसार उनकी बेटी पर्लमीत इन्सां बचपन से ही बेहद कुशाग्र बुद्धि है, उनके अनुसार जब उनकी बेटी के स्कूल स्टाफ ने बताया कि पर्लमीत इन्सां की पढ़ने एवं याद रखने की क्षमता अद्भूत है, अत: क्यों न पर्लमीत इन्सां का प्रदर्शन (India book of records) इंडिया बुक आॅफ रिकॉर्ड्स के सामने करवाया जाए। तब उन्होंने 17 फरवरी को दिल्ली स्थित इंडिया बुक आॅफ रिकॉर्ड्स के समक्ष पर्लमीत इन्सां की प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

World Record | सिर्फ 38 सैकिंड में पूरी पेरियोडिक टेबल सुना
बनाया रिकॉर्ड | Pearlmeet Insan

यहां सात साल एवं 11 महीने की पर्लमीत इन्सां ने मात्र 38 सैकिंड में ही पूरी पेरियॉडिक टेबल सुनाकर नया रिकॉर्ड बना दिया। इतनी कम उम्र के बच्चे की प्रतिभा को देख इंडिया बुक आॅफ रिकॉर्ड्स के सदस्य भी प्रभावित हुए। उनका कहना था कि पर्लमीत इन्सां का इतने कठिन शब्दों को याद करना, सहजता से उच्चारण और बोलने की स्पीड अद्भुत है।

वर्णनीय है कि पेरियॉडिक टेबल में कुल 118 तत्व हैं, जो कि कैमिस्ट्री के काफी कठिन शब्द हैं, जिन्हें 7 साल के बच्चे मुश्किल से ही पढ़ पाते हैं, इन्हें याद रखना छोटे बच्चों के लिए टेढ़ी खीर से कम नहीं। पर्लमीत इन्सां ने अपना रिकार्ड बनाने के साथ ही 9 वर्षीय दिव्यम दादासाहेब भोरे, पुणे (महाराष्ट्र) का 16 सितंबर 2019 का 43 सैकिंड का पूर्व रिकार्ड भी तोड़ दिया।

पर्लमीत इन्सां का पेरियॉडिक टेबल रिकॉर्ड वर्ष 2021 की बुक में प्रकाशित होगा | Periodic Table

इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के अनुसार पर्लमीत इन्सां का पेरियॉडिक टेबल रिकॉर्ड वर्ष 2021 की बुक में प्रकाशित होगा, जोकि जनवरी 2021 को बाजार में आएगी। पर्लमीत इन्सां द्वारा 38 सैकिंड में पेरियॉडिक टेबल सुना कर रिकॉर्ड स्थापित करने पर इंडिया बुक आॅफ रिकार्ड्स की ओर से उन्हें प्रशंसा पत्र एवं एक गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया है।

पर्लमीत इन्सां की इस सफलता से न केवल स्कूल एवं माता-पिता खुश हैं बल्कि पूरा सरसा अपने जिले की इस उपलब्धि पर गदगद है। ज्ञात रहे कि पर्लमीत इन्सां डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पौत्री हैं। पर्लमीत इन्सां ने अपनी सफलता का श्रेय पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को दिया है।

वर्णनीय है कि पेरियॉडिक टेबल में कुल 118 तत्व हैं, जो कि कैमिस्ट्री के काफी कठिन शब्द हैं, जिन्हें 7 साल के बच्चे मुश्किल से ही पढ़ पाते हैं, इन्हें याद रखना तो छोटे बच्चों के लिए टेढ़ी खीर से कम नहीं।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।