World Senior Citizen’s Day : महाराष्ट्र के डेरा श्रद्धालुओं ने बुजुर्गों की सेवा कर मनाया बेटियों का जन्मदिन

नागपुर (महाराष्ट्र)। आज दुनियाभर में World Senior Citizen’s Day मनाया ज रहा है। दरअसल, यह दिन दुनियाभर के बुजुर्गों को सम्मान देने और उन्हें स्पेशल महसूस कराना है। यूं तो वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान तो हर दिन किया जाता है, लेकिन इस खास दिन पर उन्हें अहसास दिलाया जाता है कि वो हम पर बोझ नहीं है। बल्कि जिस सुंदर-सी बगिया में आप खिलखिला रहे हो, उसको इसी बागबान ने सींचकर इतना मनोरम बनाया है। वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर महाराष्ट्र के नागपुर शहर के भंगीदास संजय कलमकर इन्सां ने अपनी जुड़वा बेटी कलमकर इन्सां, खुशाली कलमकर इन्सां व परिवार की एक और बेटी डिंपल रम्भाड इन्सां के जन्मदिन की खुशी में पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा मार्गदर्शित 139वें मानवता भलाई कार्य के तहत नागपुर के सदर में मिशनरीज ऑफ चैरिटी, मदर टेरेसाज होम, शांति भवन में रहने वाले अनाथ बुजुर्गों को फल वितरित किए।

अपने जन्मदिन के अवसर पर नेकी भलाई करते हुए इन बेटियों ने बुजुर्गों का स्रेहपूर्ण आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके साथ ही पूज्य संत डॉ. एमएसजी की पावन प्रेरणाओं पर फूल चढ़ाते हुए तीनों बेटियों ने अपने जन्मदिन पर एक-एक पौधा लगाकर पूज्य गुरुजी का आभार व्यक्त किया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।