तंबाकू नियंत्रण में भारत की दुनिया भर में सराहना

Appreciation, India, Tobacco Control, Report, Global Tobacco Epidemic, Rajasthan

‘ग्लोबल टोबैको एपिडिमिक-2017’ की रिपोर्ट

जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान सरकार, चिकित्सकों व सामाजिक संस्थाओं द्वारा तबाकू व अन्य धूम्रपान उत्पादों की रोकथाम के लिए किए जा रहे सत्त प्रयासों से दुनिया के एक सौ प्रमुख शहरों की सूची में जयपुर सहित भारत के 13 शहरों को इसमें शामिल किया गया है। इसकी जानकारी 19 जुलाई 2017 को न्यूयॉर्क में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा ‘ग्लोबल टोबैको एपिडिमिक-2017’ की रिपोर्ट में मिली है। जिसमें भारत व इन शहरों की और से तंबाकू नियंत्रण के लिए उठाए गए कदमों की सराहना की गई है। भारत के अलावा नेपाल, भूटान, बंगलादेश व फिलीपींस ने भी तंबाकू नियंत्रण में अच्छा कार्य किया है।

तंबाकू नियंत्रण में जयपुर दुनिया भर के एक सौ शहरों में शामिल

टोबेको कंट्रोल के नेडर आफिसर डॉ. एस.एन.धेलपुरिया ने बताया कि प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सर्राफ, प्रमुख शासन सचिव वीनू गुप्ता, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन निदेशक नवीन जैन की और से निंरतर तंबाकू व अन्य धूम्रपान उत्पादों की रोकथाम के लिए किउ जा रहे प्रयासें से ही जयपुर का नाम विश्व के एक सौ शहरों की सूची में आया है। इसके लिए कोटपा अधिनियम को प्रभावी रुप से क्रियान्वयन कराने के लिए प्रयास किये जा रहे है। डॉ. धेलपुरिया ने बताया कि इसके लिए प्रदेश में कैंसर रोग विशेषज्ञों की और से चलाया जा रहा अभियान वायॅस आॅफ टोबेको विक्टिम (वीओटीवी) की भी बड़ी भूमिका रही है। इसमें चिकित्सकें की और से निंरतर सरकार को तंबाकू के खतरों से अवगत कराया जाता है।

छह फीसदी तंबाकू उपभोक्ता हुए कम

एक माह पूर्व जारी ग्लोबल एडल्ट्स टोबैको सर्वे (गेट्स-2)2017 की रिपोर्ट के अनुसार भारत में गत सात वर्षों में तंबाकू उपभोक्ताओं की संख्या 34.6 से घटकर 28.6 हो गई है। इसमें छह फीसदी तंबाकू उपभोक्ता कम हुए हैं। भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जागरूकता बढ़ाने, तंबाकू उत्पादों के प्रचार-प्रसार पर रोक लगाने के बाद सात साल में 81 लाख उपभोक्ताओं ने तंबाकू को अलविदा कह दिया।

इसके लिए तंबाकू के इस्तेमाल और रक्षात्मक नियमों की निगरानी रखकर, धूम्रपान से लोगों को बचाकर, तंबाकू छोड़ने के लिए सहायता देकर, तंबाकू से खतरों के प्रति लोगों को अगाह करके, तंबाकू उत्पादों के प्रचार, प्रमोशन व स्पांसरशिप पर प्रतिबंध लगाकर तथा तंबाकू उत्पादों पर टैक्स की दरों को बढ़ाकर कार्य किया जा सकता है।

तंबाकू नियंत्रण में विश्व के 100 शहरों में भारत की स्थिति कुछ इस प्रकार से है:-

1. जयपुर 83
2. कोलकाता 5
3. दिल्ली 6
4. चेन्नई 23
5. हैदराबाद 26
6. बेंगलुरु 27
7. अहमदाबाद 36
8. पुणे 46
9. सूरत 58
10. कानपुर 66
11. मुंबई 2
12. लखनऊ 87
13. नागपुर 96

तंबाकू के खिलाफ चलाया जागरुकता अभियानर

प्रदेश सहित देशभर में स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर तंबाकू के खिलाफ जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। वहीं सरकार की ओर से तंबाकू छोड़ने वाले लोगों के लिए वर्ष 2016 में टोल फ्री नंबर जारी किया। डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट के अनुसार दुनिया में होने वाली हर 10 मौत में से एक मौत तंबाकू के कारण ही होती है। करीब सात मिलियन लोग दुनिया भर में प्रतिवर्ष तंबाकू के कारण ही मरते हैं।

राजस्थान के प्रयास सराहनीय

सभी चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाअ‍ें को तंबाकू मुक्त का अभियान, ग्राम पंचायत स्तर पर रैली, एक दिन का विश्ेष अभियान, प्रदेश के सभी पुलिसथाना परिसर, समाज कल्याण विभाग के छात्रावास व कार्यालय, तंबाकू छोड़ने वालें के लिए नि:शुल्क चिकित्सा सेवा व बच्चों के द्वारा अपने अभिभावकें से तंबाकू न करने की अपील को राष्ट्रीय स्तर पर लागू की गई है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।