अफगानिस्तान में हालात चिंताजनक

Afghanistan

60 से अधिक देशों ने विदेशियों, अफगानों को सुरक्षित बाहर निकलने की वकालत की

वाशिंगटन (एजेंसी)। अमेरिका, यूरोपीय देशों और अन्य समेत 60 से अधिक देशों ने कहा है कि अफगानिस्तान छोड़ जाने वाले विदेशी नागरिक और अफगान नागरिकों को सुरक्षित रूप से ऐसा करने का अवसर मिलना चाहिए। अमेरिकी विदेश विभाग द्वारा जारी संयुक्त बयान में रविवार देर रात कहा गया,‘बिगड़ती सुरक्षा स्थिति को देखते हुए, हम लोगों को सुरक्षित करने के लिए काम कर रहे हैं, और सभी पक्षों से सम्मान और सुविधा के लिए, विदेशी नागरिकों और देश छोड़ने की इच्छा रखने वाले अफगानों के सुरक्षित और व्यवस्थित प्रस्थान का आह्वान करते हैं।

काबुल एयरपोर्ट पर भगदड़, तालिबान की काबुल में एंट्री

पूरे अफगानिस्तान में जो सत्ता और अधिकार के पदों पर हैं उन्हें मानव जीवन और संपत्ति की सुरक्षा के लिए जिम्मेदारी और जवाबदेही लेनी चाहिए तथा सुरक्षा एवं नागरिक व्यवस्था की तत्काल बहाली होनी चाहिए। बयान में कहा गया, ‘अफगान और अंतरराष्ट्रीय नागरिक जो प्रस्थान करना चाहते हैं उन्हें ऐसा करने की अनुमति दी जानी चाहिए। सड़कें, हवाई अड्डे और सीमा खुले रहना चाहिए, और शांति बनाए रखनी चाहिए। अफगान लोग सुरक्षा, सुरक्षा और सम्मान में रहने के लायक हैं। हम अंतरराष्ट्रीय समुदाय में हैं उनकी सहायता के लिए तैयार रहें।

जानें, अफगानिस्तान राष्ट्रपति अशरफ देश छोड़कर कहां गए?

अमेरिका अफगानिस्तान में अपने जवानों की संख्या बढाकर करेगा 6000

अमेरिका अगले 48 घंटों के भीतर अफगानिस्तान में सैनिकों की संख्या बढ़ाकर लगभग 6,000 कर देगा। साथ ही अगले कई दिनों में अपने हजारों नागरिकों को देश से सुरक्षित बाहर निकाल लेगा। अमेरिकी विदेश विभाग एवं रक्षा विभाग ने संयुक्त वक्तव्य में इस आशय की बात कही है। वक्तव्य में कहा गया, ‘अगले 48 घंटों में, हमने अपनी सुरक्षा उपस्थिति को लगभग 6,000 सैनिकों तक बढ़ा दिया है, जिसका मिशन पूरी तरह से इन प्रयासों को सुविधाजनक बनाने पर केंद्रित है और हवाई यातायात नियंत्रण को अपने कब्जे में लेना होगा।”

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।